चुनाव शांतिपूर्ण रहेगी, इस पर संशय है. ये बातें माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने शनिवार को कहीं. निकाय चुनाव को लेकर कोलकाता प्रेस क्लब द्वारा शनिवार को आयोजित एक सम्मेलन में वह अपने विचार रख रहे थे. ?निकाय चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती नहीं होने के मुद्दे पर श्री मिश्र ने कहा कि लोगों को भरमाया जा रहा है.
भाजपा व तृणमूल गंठबंधन में गंठबंधन की प्रबल संभावना है. पहले से ही तय कर लिया गया था कि निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती नहीं होगी. विगत पंचायत चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की तत्कालीन आयुक्त ने राज्य सरकार की मनमानी स्वीकार नहीं की. लोगों के अधिकार की रक्षा के लिए आयोग अदालत तक गया. उन्होंने कहा कि केवल केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती से ही यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होंगे. इसके लिए सही सिस्टम की जरूरत है. निकाय चुनाव शांतिपूर्ण हो, यह आयोग तय करे. वामपंथी उम्मीदवारों पर हमले जारी हैं.