27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसक हो सकते हैं निकाय चुनाव : सूर्यकांत

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सरकार के करीब चार वर्ष पूरे होनेवाले हैं. ऐसे में विगत पंचायत चुनाव का हाल सभी लोगों को मालूम है. वैसे ही हाल की संभावना निकाय चुनाव में भी है. विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को लगातार धमकी मिल रही है. उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है. ऐसे में मतदानवाले दिन […]

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस सरकार के करीब चार वर्ष पूरे होनेवाले हैं. ऐसे में विगत पंचायत चुनाव का हाल सभी लोगों को मालूम है. वैसे ही हाल की संभावना निकाय चुनाव में भी है. विपक्षी दलों के उम्मीदवारों को लगातार धमकी मिल रही है. उन्हें प्रचार करने से रोका जा रहा है. ऐसे में मतदानवाले दिन क्या होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.

चुनाव शांतिपूर्ण रहेगी, इस पर संशय है. ये बातें माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र ने शनिवार को कहीं. निकाय चुनाव को लेकर कोलकाता प्रेस क्लब द्वारा शनिवार को आयोजित एक सम्मेलन में वह अपने विचार रख रहे थे. ?निकाय चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती नहीं होने के मुद्दे पर श्री मिश्र ने कहा कि लोगों को भरमाया जा रहा है.

भाजपा व तृणमूल गंठबंधन में गंठबंधन की प्रबल संभावना है. पहले से ही तय कर लिया गया था कि निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती नहीं होगी. विगत पंचायत चुनाव में राज्य चुनाव आयोग की तत्कालीन आयुक्त ने राज्य सरकार की मनमानी स्वीकार नहीं की. लोगों के अधिकार की रक्षा के लिए आयोग अदालत तक गया. उन्होंने कहा कि केवल केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती से ही यह सुनिश्चित नहीं हो जाता कि मतदान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष होंगे. इसके लिए सही सिस्टम की जरूरत है. निकाय चुनाव शांतिपूर्ण हो, यह आयोग तय करे. वामपंथी उम्मीदवारों पर हमले जारी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें