27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शालीमार रेल यार्ड में हड़ताल तीसरे दिन भी जारी (फो 4)

– नरेश कुमार कंपनी सहित दुकानें बंद हावड़ा. शालीमार रेल यार्ड में हुई गोलीबारी की घटना के विरोध में तीसरे दिन भी काम बंद रहा. बुधवार भी यार्ड में लोडिंग व अनलोडिंग का काम पूरी तरह ठप रहा. यार्ड में काम बंद रहने से हजारों की संख्या में श्रमिक बेकार हो गये हैं. हालांकि मंगलवार […]

– नरेश कुमार कंपनी सहित दुकानें बंद हावड़ा. शालीमार रेल यार्ड में हुई गोलीबारी की घटना के विरोध में तीसरे दिन भी काम बंद रहा. बुधवार भी यार्ड में लोडिंग व अनलोडिंग का काम पूरी तरह ठप रहा. यार्ड में काम बंद रहने से हजारों की संख्या में श्रमिक बेकार हो गये हैं. हालांकि मंगलवार को हावड़ा जिला लॉरी एंड टेम्पो एसोसिएशन व क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ एक बैठक हुई थी, लेकिन बैठक बेनजीता रही. बुधवार भी काम पूरी तरह बंद रहा. एसोसिएशन के अध्यक्ष कल्पनाथ राय ने बताया कि हड़ताल फिलहाल जारी रहेगी. रेलवे की ओर से सकारात्मक पहल नहीं होने के कारण काम बंद करने का फैसला करना पड़ा है. श्री राय ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता किये बगैर काम चालू कर पाना संभव नहीं है. वहीं दक्षिण पूर्व रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शालीमार यार्ड में आनेवाली रेक को दूसरे यार्ड में भेजा जा रहा है. इसके अलावा जो रेक अभी वहां लगी हुई है, उसे भी जल्द दूसरे यार्ड में भेज दिया जायेगा. यार्ड में स्थिति सामान्य हो, इसके लिए कोशिश की जा रही है. वहीं दूसरी ओर गोलीबारी की घटना के विरोध में पीटीआर साइडिंग स्थित नरेश कुमार कंपनी के अलावा वार्ड 35 के अंतर्गत आने वाली कई दुकानें बंद रहीं. उल्लेखनीय है कि सोमवार सुबह शालीमार रेल यार्ड में गोलीबारी की घटना घटी थी. इस गोलीबारी में स्थानीय पार्षद विनय सिंह के भाई विनोद सिंह व भांजा राजेश सिंह जख्मी हो गये. कोलकाता स्थित एक निजी अस्पताल में दोनों को दाखिल किया गया है, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें