21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधु कोड़ा से तीन घंटे पूछताछ

-सॉल्टलेक स्थित इनफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट के दफ्तर में हुई पूछताछ-अवैध तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन का आरोप-फरवरी में भी हुई थी झारखंड के पूर्व सीएम से पूछताछकोलकाता. अवैध तरीके से कोल माइंस आवंटन मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट (इडी) के अधिकारियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से बुधवार को […]

-सॉल्टलेक स्थित इनफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट के दफ्तर में हुई पूछताछ-अवैध तरीके से कोल ब्लॉक आवंटन का आरोप-फरवरी में भी हुई थी झारखंड के पूर्व सीएम से पूछताछकोलकाता. अवैध तरीके से कोल माइंस आवंटन मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी इंफोर्समेंट डॉयरेक्टरेट (इडी) के अधिकारियों ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा से बुधवार को तीन घंटे तक पूछताछ की. इसके पहले इस मामले में फरवरी में उनसे पहली बार पूछताछ हुई थी. दूसरी बार उन्हें पूछताछ के लिए सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित इडी दफ्तर में बुलाया गया था, जहां वह 11 बजे के करीब अधिकारियों से मिलने पहुंचे. इडी सूत्रों के मुताबिक विन्नी आयरन एंड स्टील उद्योग लिमिटेड नामक कोलकाता की एक कंपनी को अवैध तरीके से कोल ब्लॉक उपलब्ध कराया गया था. इसी मामले की जांच के दौरान मधु कोड़ा का नाम सामने आया था. उसी मामले में उनसे दोबारा पूछताछ की जरूरत आ पड़ी थी, जिसके कारण उन्हें बुलाया गया था. इडी अधिकारियों का कहना है कि मधु कोड़ा ने पूछताछ के दौरान कई सवालों के जवाब दिये. उनसे पूछा गया था कि कोल ब्लॉक आवंटन के लिए कितने रुपये की लेनदेन हुई थी. उस लेनदेन में उनके साथ और कौन-कौन शामिल थे. उनके जवाब की जांच के सिलसिले में उनसे कुछ कागजात की मांग की गयी है. कागजात मिलने पर आगे की कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें