दोनों के खिलाफ सभी तरह के सबूत जुटाने के बाद पुलिस की तरफ से बैंकशॉल कोर्ट में सोमवार को इसकी चाजर्शीट पेश की गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित 14 वर्षीय किशोरी की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी थी. आसपास के लोगों के बयान के आधार पर आरोप सही पाया गया. जिसके बाद अदालत में चाजर्शीट पेश की गयी.
चाजर्शीट में आशीष केडिया व छंदा मंडल को आरोपी बताया गया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक 25 दिनों के अंदर पेश की गयी 154 पन्ने की इस चाजर्शीट में कुल 19 गवाहों के बयान लिये गये हैं. अब अदालत में जल्द से जल्द इस मामले की सुनवाई शुरू हो सकेगी, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच जल्द खत्म करने का निर्देश विभाग के डीसी ने थाना प्रभारी को दिया था. जिस आधार पर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बीरेन दास से मामला लेकर थाने के अतिरिक्त प्रभारी शांतनु कुमार मजुमदार को जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी. इसके बाद मामले की जांच जल्द खत्म हुई.