28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालतल्ला में सीडी की गोदाम में किशोरी से दुष्कर्म का मामला, 25 दिन में अदालत में चाजर्शीट पेश

कोलकाता: गोदाम में सीडी की सफाई कराने के नाम पर स्कूली छात्रओं से दुष्कर्म की शिकायत पर तालतल्ला थाने की पुलिस ने आशीष केडिया नामक गोदाम के मालिक को बागुईहाटी से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद रुपये का लालच देकर वहां छात्रओं को लाने वाली छंदा मंडल नामक एक युवती को पुलिस ने […]

कोलकाता: गोदाम में सीडी की सफाई कराने के नाम पर स्कूली छात्रओं से दुष्कर्म की शिकायत पर तालतल्ला थाने की पुलिस ने आशीष केडिया नामक गोदाम के मालिक को बागुईहाटी से गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ के बाद रुपये का लालच देकर वहां छात्रओं को लाने वाली छंदा मंडल नामक एक युवती को पुलिस ने भवानीपुर से गिरफ्तार किया था.

दोनों के खिलाफ सभी तरह के सबूत जुटाने के बाद पुलिस की तरफ से बैंकशॉल कोर्ट में सोमवार को इसकी चाजर्शीट पेश की गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित 14 वर्षीय किशोरी की मेडिकल जांच में दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी थी. आसपास के लोगों के बयान के आधार पर आरोप सही पाया गया. जिसके बाद अदालत में चाजर्शीट पेश की गयी.

चाजर्शीट में आशीष केडिया व छंदा मंडल को आरोपी बताया गया है. अदालत सूत्रों के मुताबिक 25 दिनों के अंदर पेश की गयी 154 पन्ने की इस चाजर्शीट में कुल 19 गवाहों के बयान लिये गये हैं. अब अदालत में जल्द से जल्द इस मामले की सुनवाई शुरू हो सकेगी, जिससे आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी सजा मिल सके. बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच जल्द खत्म करने का निर्देश विभाग के डीसी ने थाना प्रभारी को दिया था. जिस आधार पर जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बीरेन दास से मामला लेकर थाने के अतिरिक्त प्रभारी शांतनु कुमार मजुमदार को जांच की जिम्मेदारी दी गयी थी. इसके बाद मामले की जांच जल्द खत्म हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें