23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा न मिली, तो पेट्रोल पंप बंद

आसनसोल. शहर के राहा लेन स्थित बनर्जी सन्स पेट्रोल पंप में बीते रविवार को हेलमेट नहीं रहने पर बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मी के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने महकमा शासक अमिताभ दास को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि […]

आसनसोल. शहर के राहा लेन स्थित बनर्जी सन्स पेट्रोल पंप में बीते रविवार को हेलमेट नहीं रहने पर बाइक सवारों को पेट्रोल नहीं देने पर पंप कर्मी के साथ हुई मारपीट के विरोध में सोमवार को वेस्ट बंगाल पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने महकमा शासक अमिताभ दास को ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रशासनिक आदेश को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए पेट्रोल पंप कर्मियों को प्रशासन सुरक्षा उपलब्ध कराये, अन्यथा वे इस आदेश को लागू करने में असमर्थ हैं. जरूरत पड़ने पर वे पेट्रोल पंप बंद करने का भी निर्णय लेंगे. एसोसिएशन के शिष्टमंडल में आसनसोल जोनल सचिव राजू अग्रवाल, सुबीर साहा, अभिजीत चटर्जी, जयंत सेन आदि शामिल थे.

जोनल सचिव श्री अग्रवाल ने बताया कि जिला प्रशासन ने बिना हेलमेट पहने बाइक सवारों तथा सेफ्टी बेल्ट लगाये बिना वाहन चालकों को पेट्रोल व डीजल देने पर रोक लगा दी है. इसके लिए पेट्रोल पंप संचालकों व कर्मियों पर दबाब बढ़ा दिया गया है. नियम का उल्लंघन होने पर विभागीय कार्रवाई की धमकी भी दी गयी है. लेकिन इसका पालन करने का खामियाजा पेट्रोल पंप कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. पेट्रोल पंप में सुरक्षा की व्यवस्था नहीं किये जाने पर इस नियम का पालन करने में वे असमर्थ है. वाहन चालकों से सहयोग नहीं मिलता है. उल्टे बुरे अंजाम की धमकी मिलती है. इस स्थिति में पंप कर्मियों ने कार्य नहीं करने की घोषणा कर दी है. इस स्थिति में पेट्रोल पंप का संचालन करना मुश्किल है. यदि प्रशासन ने सुरक्षा की व्यवस्था नहीं की तथा आदेश लागू करने के लिए दबाब बनाया तो विवशता में उन्हें पेट्रोल पंप् का संचालन बंद करना होगा. उन्होंने कहा कि दुर्गापुर महकमा में इस नियम के पालन करने में पेट्रोल पंप कर्मियों को वाहन चालक पूरा सहयोग कर रहे हैं.

महकमा शासक श्री दास ने बताया कि पेट्रोल पंप में सुरक्षा देने के लिये पुलिस कमिश्नर विनित गोयल से बातचीत की गयी है. नियम का सख्ती से पालन नहीं होने पर प्रशासन वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर वाहनों को सीज करेगा. सामाजिक दायित्व का पालन करने के प्रति वाहन चालकों को जागरूक किये जाने के लिये यथाशीघ्र अभियान चलाया जायेगा. सभी बाइक चालकों को हेलमेट पहनने की बाध्यता के लिए शो रूम मालिकों को आईएसआई मार्क का हेलमेट बेचने का निर्देश जारी किया गया है. हेलमेट का उपयोग कर बाइक चलाने से दुर्घटना होने पर भी जान जाने की आशंका कम रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें