फोटो एड के साथ संलग्न न्यूज कोलकाता. वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह के समर्थन में सोमवार को महर्षि देवेंद्र रोड़, खोट्टा बाजार मोड़ के पास एक चुनावी जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह ने कहा कि वह वार्ड के विकास के संकल्प के साथ चुनाव में खड़ी हुई हंै. वार्ड की उन्नति की दृष्टि से उनके पास कई योजनाएं हैं, जिन्हें वह जीतने पर कार्यान्वित करेंगी. श्रीमती सिंह ने कहा कि उनके पति अजय सिंह वार्ड के लोगों के साथ बराबर रहे हैं. लोगों के हर सुख- दुख में उन्होंने भागीदारी निभायी है. इसलिए उन्हें विश्वास है कि क्षेत्र की जनता उन्हें जरूर एक बार काम करने का मौका देगी. चुनावी जनसभा को अजय सिंह, मंगल सिंह व सोनिया सिंह सहित अन्य ने भी संबोधित किया किया और क्षेत्र के मतदाताओं से आभा सिंह को कुर्सी चुनाव चिन्ह पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की. अजय सिंह ने चुनाव प्रचार में लगे कार्यकर्ताओं संतोष शर्मा, प्रदीप दास, संजय सिंह, रॉबिन माइती, संजय मंडल, रितु सिंह, धीरेंद्र सिंह के प्रति आभार जताया.
BREAKING NEWS
Advertisement
निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह की चुनावी जनसभा
फोटो एड के साथ संलग्न न्यूज कोलकाता. वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह के समर्थन में सोमवार को महर्षि देवेंद्र रोड़, खोट्टा बाजार मोड़ के पास एक चुनावी जनसभा आयोजित की गयी. जनसभा को संबोधित करते हुए निर्दलीय प्रत्याशी आभा सिंह ने कहा कि वह वार्ड के विकास के संकल्प के साथ चुनाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement