कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आठवें संस्करण के मंगलवार को होने वाले उदघाटन समारोह और बुधवार को होने वाले पहले मैच के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गयी है. इडेन गार्डन और सॉल्टलेक स्टेडियम क सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है. खिलाडि़यों के ड्रेसिंग रूम के आस-पास की गतिविधियांे पर कड़ी नजर रखने की भी व्यवस्था गयी है. सुरक्षा के लिहाज से स्टेडियम के चारो ओर सैंकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त राजीव मिश्रा ने बताया कि हमने आइपीएल के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये हैं. जिन होटलों में टीमें ठहरी हैं, वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती के अलावा स्टेडियम के भीतर और बाहर 5000 पुलिसकर्मी मैच के दौरान सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. श्री मिश्रा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की 12 टुकडि़यां बनायी गयी है और हर टुकड़ी की कमान आला अधिकारियो को सौंपी गयी है. ये टुकडि़यां स्टेडियम के बाहर और अंदर दोनों जगह तैनात रहेंगी. श्री मिश्रा ने कहा कि स्टेडियम के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाने के अलावा नौ महत्वपूर्ण जगहों पर वाच टॉवर लगाये गये हैं. इसके अलावा प्रशासन शहर में क्रि केट सट्टेबाजी पर भी लगाम लगाने के लिए तलाशी जारी रखे हुए है. गौरतलब है कि इसी महीने की शुरु आत में शहर से अंतर-राज्यीय सट्टेबाजी में संलिप्त छह लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
आइपीएल के लिए सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था
कोलकाता. इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के आठवें संस्करण के मंगलवार को होने वाले उदघाटन समारोह और बुधवार को होने वाले पहले मैच के मद्देनजर कोलकाता में सुरक्षा की अभूतपूर्व व्यवस्था की गयी है. इडेन गार्डन और सॉल्टलेक स्टेडियम क सीसीटीवी कैमरों से चौबीसों घंटे निगरानी की जा रही है. खिलाडि़यों के ड्रेसिंग रूम के आस-पास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement