पुलिस ने बताया कि जवाहर लाल नेहरू रोड क्रासिंग में हो-ची-मिन सरणी के पास में एक अज्ञात वाहन के चपेट में एक मोटर साइकल आ जाने से मोटर साइकल सवार को गंभीर चोट आयी. एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया, जबकि उसके साथ बाइक में सवार दूसरे युवक का एसएसकेएम में प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे एनआरएस अस्पताल लाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस घटना के कारण इलाके में काफी देर तक इलाके में ट्रैफिक सेवा बाधित रही.
दूसरी घटना हेस्टिंग्स क्रासिंग के पास रविवार सुबह पांच बजे के करीब घटी. यहां कंटेनर लोडेड एक ट्रेलर की भिड़ंत एक लॉरी से होने के कारण लॉरी का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एसएसकेएम अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. तीसरी घटना इएमबाइपास इलाके में तड़के 3.30 बजे के करीब घटी. यहां तेज गति से आ रही एक बाइक का चक्का फिसल जाने के कारण बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हुआ. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में ले जाने पर चिकित्सक उसका इलाज कर रहे है.