मृत माताल उरांव धौलाझोरा चाय बागन का कर्मचारी था. वह हमेशा ही शराब पीकर घर लौटता था और अपनी पत्नी पर अत्याचार करता था. इस घटना को लेकर बाप-बेटे के बीच बारबार झगड़ा होता था.
शुक्रवार रात को भी मां पर अत्याचार का विरोध करने पर बाप-बेटे के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर बेटे ने बाप की धारदार हथियार से हत्या कर दी. गंभीर हालत में अलीपुरद्वार अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, बेटे के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने पातराश को गिरफ्तार कर लिया. आज उसे अलीपुरद्वार अदालत में पेश किया गया.