बीएसएफ के हत्थे चढ़ा एक तस्कर
कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बांग्लादेश सीमा के पास से पिछले 24 घंटे में दो अलग–अलग जगहों से 12.5 लाख के जाली नोट बरामद किये हैं. साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक, पहली घटना मालदा के चुरियांतपुर में शनिवार की रात 9.15 बजे के करीब की है.
सीमा पर गश्त लगा रहे बीएसएफ की 125 नंबर बटालियन के जवानों को बांग्लादेशी सीमा पार से जाली नोट भारतीय सीमा में फेंके जाने की गुप्त जानकारी मिली थी. इसके बाद सीमा पर होनेवाली सभी हलचल की कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. अचानक जवानों की नजर एक युवक पर पड़ी.
जो भारतीय सीमा में एक बंडल फेंक कर बांग्लादेश की तरफ भाग रहा था. जवानों ने बंडल खोला तो अंदर पांच सौ और एक सौ रुपये के नौ लाख के जाली नोट थे. हालांकि इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. दूसरी घटना कालियाचक के बाबनतला में सीमा के निकट की है. यहां गुप्त जानकारी के आधार पर बीएसएफ के जवानों ने जियाउल हक (30) नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया.
वह मालदा के कालियाचक स्थित शशानी के काहरीबोना गांव का रहनेवाला है. उसके पास से उन्हें 3.50 लाख रुपये के जाली नोट मिले. दोनों घटनाओं में कुल 12 लाख 50 हजार रुपये के जाली नोट बीएसएफ के हाथ लगे.
बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक, सीमा पर गश्त बढ़ाने से उन्हें कई बड़ी सफलता मिली. इससे पहले जनवरी से लेकर अब तक 25 लाख रुपये के जाली नोट जवानों ने जब्त किये हैं.