22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुवार्स : आंधी-तूफान से भारी नुकसान, छतें उड़ीं, एक की मौत

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, कई इलाकों में बिजली नहीं जलपाईगुड़ी : डुवार्स के कई इलाकों में गुरुवार की शाम को अचानक शुरू हुए आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी है. खासकर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में इसका काफी प्रभाव देखने को मिला है. यहां पेड़ गिरने व उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. […]

ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान, कई इलाकों में बिजली नहीं
जलपाईगुड़ी : डुवार्स के कई इलाकों में गुरुवार की शाम को अचानक शुरू हुए आंधी-तूफान ने भारी तबाही मचायी है. खासकर जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी में इसका काफी प्रभाव देखने को मिला है. यहां पेड़ गिरने व उसमें दबकर एक व्यक्ति की मौत हो गयी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार धूपगुड़ी 2 नंबर वार्ड के रायपाड़ा में यह घटना घटी. मृतक का नाम अनिल राय (40) है. करीब आधे घंटे तक जारी इस आंधी-तूफान के दौरान ओलावृष्टि भी हुई. धूपगुड़ी ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में खेती को भी भारी नुकसान हुआ है. बारिश और तूफान के कारण विद्युत सेवा पर असर पड़ा है. इलाके की बिजली चली गयी है.
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि कई स्थानों पर बिजली के तार पर पेड़ गिरने के कारण विद्युत सेवा प्रभावित हुई है. विभिन्न स्थानों पर बिजली लाइनों की मरम्मती का काम शुक्रवार सुबह से ही शुरू कर दिया गया. ब्लॉक प्रशासन के अधिकारी सुबह से नुकसान का जायजा लेने में लगे हुए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक आंधी-तूफान के साथ-साथ ओलावृष्टि शुरू हो गयी. बड़े-बड़े ओले गिरने के कारण विभिन्न स्थानों पर बर्फ की चादर-सी बिछ गयी थी.
धूपगुड़ी, नथुआ, गादोंग सहित विभिन्न इलाकों में फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. कृषि विभाग ने अभी तक फसलों के नुकसान का जायजा नहीं लिया है. ब्लॉक कृषि अधिकारी का कहना है कि शुक्रवार से विभिन्न स्थानों का दौरा कर नुकसान का आंकलन कर रहे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया है कि ओलावृष्टि खत्म होने के साथ ही 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवा चलनी शुरू हो गयी. उस समय अनिल राय अपने घर लौट रहा था. तभी उस पर एक पेड़ गिर गया
.
धूपगुड़ी के बीडीओ शुभंकर राय ने बताया है कि ओलावृष्टि व तूफान के कारण विद्युत सेवा को भारी नुकसान पहुंचा है. कई इलाके की बिजली गुल हो गयी है. बिजली विभाग के अधिकारी पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं.
दूसरी तरफ, तेज हवाओं के चलते कई घरों की छत के टीन उड़ गये हैं. धूपगुड़ी के निवासी राजीव मोदक का कहना है कि अचानक इतनी तेज गति से हवाएं चलने लगीं कि लोगों को कुछ नहीं सूझ रहा था. सभी लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भाग रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें