कोलकाता : वाम मोर्चा ने आज इस बात को खारिज किया कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस के कुशासन का खात्मा करेगी और कहा कि हिन्दुत्व बलों के नेतृत्व वाली भगवा पार्टी केवल तृणमूल कांग्रेस के उग्र चरमपंथ का स्वागत कर रही है.
कोलकाता नगर निगम चुनावों के लिए वाम मोर्चा के आज जारी घोषणापत्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई मुलाकात को तृणमूल कांग्रेस की घर वापसी करार दिया गया. घोषणापत्र में कहा गया कि तृणमूल कांग्रेस को अंतत: वाम मोर्चा सत्ता से अपदस्थ करेगा.
इसमें दावा किया गया, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस एक-दूसरे का साथ दे रही हैं और अभिनंदन कर रही हैं. मीडिया भाजपा के पक्ष में हौव्वा खडी कर रही है जैसे कि उसने मुख्य विपक्षी दल के रुप में वाम मोर्चे की जगह ले ली हो.
घोषणापत्र में कहा गया, लेकिन तथ्य यह है कि केवल वाम मोर्चा मुख्य विपक्षी दल है और केवल यह ही लोगों को तृणमूल कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति दिला सकता है. इसमें 24 घंटे काम करने वाली टोल फ्री हेल्पलाइन स्थापित करने सहित कोलकाता के लोगों को बेहतर सुविधाएं देने का वायदा किया गया.