कोलकाता. राज्य सरकार ने लोगों को विभिन्न तरह के जहर के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष केंद्र खोलने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए एक टोल नंबर जारी किया है. इसके अनुसार लोगों को फोन से किसी भी प्रकार के जहर के बारे में जानकारी दी जायेगी. फोन के जरिये लोग विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श ले पायेंगे. वह फोन पर अगर अपने लक्षण की जानकारी देंगे, तो चिकित्सक फोन पर ही उन्हें दवा के बारे में सलाह देंगे. बताया जाता है कि यह सेंटर आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खोला गया है और अस्पताल के फोरेंसिक मेडिसिन व टॉक्सीकोलॉजी विभाग द्वारा इस केंद्र का संचालन किया जायेगा. अगर किसी क्षेत्र में लोग सांस लेने की तकलीफ से जूझ रहे हैं. वहां कोई पक्षी मर गया हो और उसके दुर्गंध से पूरा क्षेत्र प्रभावित हो रहा हो, तो इसकी जानकारी फोन के माध्यम से केंद्र को दें और चिकित्सक द्वारा दिये जानेवाले सलाह के अनुसार कार्य करें. इस केंद्र का टोल फ्री नंबर 1800116117 है.
Advertisement
लोगों ने लिए प्वॉयजन सूचना केंद्र खोलेगी सरकार
कोलकाता. राज्य सरकार ने लोगों को विभिन्न तरह के जहर के बारे में जानकारी देने के लिए विशेष केंद्र खोलने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने इसके लिए एक टोल नंबर जारी किया है. इसके अनुसार लोगों को फोन से किसी भी प्रकार के जहर के बारे में जानकारी दी जायेगी. फोन के जरिये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement