कोलकाता. इंडियन सुपर लीग के पहले चैंपियन अगले सीजन में अपनी टीम में मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राकर को शामिल करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार आइएसएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी टीम एटलेटिको डी कोलकाता के अधिकारी दूसरे सीजन में अपने मर्की प्लेयर के रूप में उरुग्वे के डिएगो फोरलान को लेने के लिए उनसे बातचीत कर रहे हैं. फोरलान फिलहाल जापान की जे लीग की टीम सेरेजो ओसका में खेल रहे हैं. पता चला है कि मई में फोरलान और सेरेजो ओसका के बीच का समझौता पूरा होने जा रहा है. 5.8 मिलियन डॉलर के एवज में जापान खेलने गये फोरलान को वहां रहने मे काफी दिक्कत हो रही है. फोरलान के प्रतिनिधि रोबर्टो मैंडेस सिल्वा ने कहा कि इस वक्त वह इस विषय पर कुछ भी नहीं कह सकते हैं. एटलेटिको मैड्रिड के पूर्व खिलाड़ी फोरलान एक टैलेंट हंट शो के जज के रूप में 2010 में महानगर आये थे. उरुग्वे के इस नामचीन फॉरवर्ड ने स्पेनिश क्लब की ओर से 134 मैच खेल कर 74 गोल किये हैं और उन्होंने 2010 में एटलेटिको मैड्रिड को यूरोप लीग जीतने में अहम भूमिका निभायी थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
फोरलान से बात कर रही है एटीके
कोलकाता. इंडियन सुपर लीग के पहले चैंपियन अगले सीजन में अपनी टीम में मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व स्ट्राकर को शामिल करने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार आइएसएल की कोलकाता फ्रेंचाइजी टीम एटलेटिको डी कोलकाता के अधिकारी दूसरे सीजन में अपने मर्की प्लेयर के रूप में उरुग्वे के डिएगो फोरलान को लेने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement