Advertisement
एक और चिटफंड कंपनी पर सीबीआइ ने कसा शिकंजा, आसदा एग्रो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के 13 ठिकानों पर छापे
कोलकाता : राज्य में फैली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ ने अपना अभियान तेज करते हुए शुक्रवार को फिर से एक ऐसी ही कंपनी के विभिन्न दफ्तरों में छापेमारी की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक आसदा एग्रो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक इस चिटफंड कंपनी के राज्यभर में फैले कई दफ्तरों में तलाशी की गयी. सॉल्टलेक के सीजीओ […]
कोलकाता : राज्य में फैली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ सीबीआइ ने अपना अभियान तेज करते हुए शुक्रवार को फिर से एक ऐसी ही कंपनी के विभिन्न दफ्तरों में छापेमारी की. सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक आसदा एग्रो प्रोजेक्ट्स लिमिटेड नामक इस चिटफंड कंपनी के राज्यभर में फैले कई दफ्तरों में तलाशी की गयी. सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआइ दफ्तर से 50 से 60 कर्मियों की टीम ने कंपनी के 13 दफ्तरों व निदेशकों के घरों में छापेमारी की.
छापेमारी कंपनी के उत्तर 24 परगना में बारासात, मध्यमग्राम, खड़दह, डनलप व बेलघरिया में स्थित प्रमुख दफ्तरों में की गयी. अधिकारियों ने खड़दह और बेलघरिया में कंपनी के निदेशकों जशीम हुसैन व अलोक दास से घंटों पूछताछ की. दिनभर चले इस अभियान में चिटफंड कंपनी की विभिन्न शाखाओं से कई बैंक अकाउंट के कागजात व कंप्यूटर के हार्ड डिस्क जब्त किये गये. सीबीआइ की ओर से बताया गया है कि अवैध तरीके से इस कंपनी ने राज्यभर से कुल एक हजार करोड़ रुपये आम लोगों से विभिन्न स्कीम के जरिये उठाये हैं. इस जानकारी के बाद गत डेढ़ महीने पहले सीबीआइ ने इस कंपनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज किया था.
इसके बाद से इस कंपनी के खिलाफ सबूत जुटाने का काम चल रहा था. अधिकतर काम पूरा होने के बाद अभियान चलाने का फैसला हुआ. इस कंपनी की विभिन्न शाखाओं से जब्त कागजातों की जांच करने के बाद सीबीआइ अगला कदम उठायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement