कोलकाता : नन सामूहिक बलात्कार मामले में केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार के आग्रह को नकारने के बाद राज्य प्रशासन ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि केंद्रीय एजेंसी इस मामले की जांच क्यों नहीं करना चाहती.
राज्य सचिवालय के एक स्रोत ने कहा, हमें (केंद्र से) जानकारी मिली कि सीबीआई मामले की जांच नहीं करेगी. 24 तारीख के पत्र को फैक्स किया गया. एक पत्र भेजने में कितना लंबा वक्त लगता है ? हम नहीं जानते कि वे इस मामले की जांच क्यों नहीं कर रहे हैं ? सूत्र ने दावा किया कि 19 मार्च को सीबीआई के संयुक्त निदेशक ने राज्य सरकार को सूचित किया था कि वे मामले की जांच करेंगे. सूत्र ने कहा, उन्होंने रानाघाट में दर्ज प्राथमिकी की प्रति भी ली थी. अब सीबीआई जांच नहीं करेगी. यह साबित करता है कि आप चाहकर भी सीबीआई जांच नहीं करा सकते.