-निषेध के बावजूद बाजार से उठाये थे 15 हजार करोड़ रुपये-पांच बार इडी दफ्तर में बुलाकर हुई थी पूछताछ-पूछताछ में इडी अधिकारियों की नहीं कर रहे थे मददकोलकाता. राज्य में चिटफंड एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप में रोजवैली समूह के निदेशक गौतम कुंडू को बुधवार शाम गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में इडी दफ्तर में लगातार दिन भर छह घंटे की लंबी पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला हुआ. इडी सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले हर बार उनसे पूछताछ के दौरान कई कागजात मांगे गये थे. इसके पहले लगातार पांच बार उनसे पूछताछ में कितना रुपये बाजार से वसूले थे, इस बारे में उनसे लगातार सवाल पूछे गये. लेकिन वे किसी भी सवाल का जवाब सही से नहीं दे रहे थे. इडी अधिकारियों का कहना है कि रोजवैली ने बाजार से 15 हजार करोड़ रुपये उठाये हैं, अब तक की जानकारी में यह तथ्य उनके हाथ लगे थे. गौतम कुंडू को बाजार से रुपये उठाने के लिए मना किया गया था, लेकिन जांच चलने के बावजूद वे बाजार से लगातार रुपये उठा रहे थे. उनके नाम पर कहां-कहां संपत्ति है, इस बारे में उनसे पूछताछ की गयी, लेकिन वे किसी भी समय पूछताछ व जांच में इडी अधिकारियों की मदद नहीं कर रहे थे. इसके बाद बुधवार को फिर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. इस दिन छह घंटे की लंबी पूछताछ सवालों के जवाब देने में मदद नहीं करने पर अंत में उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला लिया गया. आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा.
BREAKING NEWS
Advertisement
रोजवैली समूह के निदेशक गौतम कुंडू गिरफ्तार
-निषेध के बावजूद बाजार से उठाये थे 15 हजार करोड़ रुपये-पांच बार इडी दफ्तर में बुलाकर हुई थी पूछताछ-पूछताछ में इडी अधिकारियों की नहीं कर रहे थे मददकोलकाता. राज्य में चिटफंड एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने करोड़ों रुपये के घोटाले के आरोप में रोजवैली समूह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement