कोलकाता. बीएसएफ की 26वीं बटालियन ने उत्तर 24 परगना के बनगांव स्थित बस स्टैंड के पास छापा मार कर हथियारों की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को बीएसएफ की खुफिया शाखा को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में अवैध हथियार लेकर आनेवाले हैं. इस खुफिया सूचना के आधार पर डीआइजी एसएचक्यू कृष्णानगर पुष्पेंद्र सिंह राठौर एवं 26वीं बटालियन के कमांडेंंट डीके प्रमाणिक के नेतृत्व में बनगांव एसडीपीओ के सहयोग से एक संयुक्त अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान बनगांव बस स्टैंड के पास एक पुरुष व एक महिला को शक के आधार पर बीएसएफ एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा. तलाशी के दौरान उनके हाथ में मौजूद बैग से 10 देसी पिस्तौल, 20 जिंदा कारतूस एवं दो किलो सफेद रसायन बरामद हुआ, जिसका इस्तेमाल बम बनाने में किया जाता है. पूछताछ में दोनों ने बताया कि यह हथियार बिहार के जमालपुर से लाया गया है. दोनों हथियार एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं. गिरफ्तार लोगों व बरामद अवैध हथियार बनगांव पुलिस के हवाले कर दिये गये हैं. बीएसएफ एवं पुलिस अवैध हथियारों के धंधे में शामिल अन्य समाजविरोधियों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
BREAKING NEWS
Advertisement
10 पिस्तौल के साथ दो गिरफ्तार
कोलकाता. बीएसएफ की 26वीं बटालियन ने उत्तर 24 परगना के बनगांव स्थित बस स्टैंड के पास छापा मार कर हथियारों की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को बीएसएफ की खुफिया शाखा को यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग भारत-बांग्लादेश सीमा इलाके में अवैध हथियार लेकर आनेवाले हैं. इस खुफिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement