कोलकाता: विधाननगर के पूर्व थाना अंतर्गत बीएल 127 में लूटपाट करने की योजना से एक घर के नौकर ने अकेली वृद्धा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि नौकर से जूझने में वृद्धा ने पूरी दिलेरी दिखायी, जिससे उसे मामूली चोट आयी. पर उसके शोर मचाने से पड़ोसी जुट गये और मौके से चोर फरार हो गया. यह घटना दोपहर 3.20 बजे हुई. फरार नौकर का नाम मुकेश यादव बताया गया है. उसके खिलाफ थाने में हत्या का प्रयास करने का मामला दर्ज कराया गया है. बताया जाता है कि मुकेश दो माह से इंद्रा देवी चौधरी (65) के घर में नौकर था.
पुलिस ने बताया कि नौकर की घर में लूटपाट की योजना थी. सोमवार अपराह्न् मुकेश ने अचानक चाकू से वृद्धा इंदू देवी चौधरी पर हमला कर दिया. इस दौरान बचने की कोशिश में वृद्धा के हाथ में चाकू लग गयी. इसके बाद नौकर ने लैंड लाइन टेलीफोन के तार से वृद्धा का गला घोंटने की कोशिश भी की. हालांकि वृद्धा की चीख सुनकर पड़ोसी वहां पहुंच गये. इस पर नौकर वहां से भाग गया. घायल वृद्धा को नजदीकी चिकित्सा केंद्र में जाना पड़ा, जहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.
इस बीच, पुलिस नौकर की तलाश में जुट गयी है. पुलिस उस सूत्र को तलाशने में लगी है, जिसके जरिये मुकेश उस घर में नौकर बना था. पुलिस ने बताया कि मुकेश मूलत: बिहार का बाशिंदा है, उसका पूरा पता जुटाने की कोशिश की जा रही है. दुस्साहसिक घटना को लेकर सॉल्टलेक इलाके में चर्चा है.