28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेट्रो में यात्री का फंसा पैर, जांच के आदेश

कोलकाता. रविवार के एक बार फिर मेट्रो में बड़ा हादसा टल गया. घटना दोपहर 1.14 बजे बेलगछिया मेट्रो स्टेशन की है, जब एक व्यक्ति का पैर मेट्रो के गेट में फस गया और ट्रेन रवाना हो गयी, हालांकि इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन का चैन खींच कर ट्रेन को रोक दिया और […]

कोलकाता. रविवार के एक बार फिर मेट्रो में बड़ा हादसा टल गया. घटना दोपहर 1.14 बजे बेलगछिया मेट्रो स्टेशन की है, जब एक व्यक्ति का पैर मेट्रो के गेट में फस गया और ट्रेन रवाना हो गयी, हालांकि इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन का चैन खींच कर ट्रेन को रोक दिया और यात्री की जान बच गयी. व्यक्ति का नाम वहाब शेख (42) बताया गया है. घटना के बाद वहाब ने दमदम मेट्रो स्टेशन अधीक्षक के पास शिकायत दर्ज करायी. बताया जाता है कि मुर्शिदाबाद निवासी वहाब किसी कार्य को लेकर कोलकाता आया हुआ था. सुबह वह बेलगछिया स्टेशन पर मेट्रो पकड़ने पहुंचा था करीब 1.14 बजे नॉन एसी मेट्रो ट्रेन आयी, जिसमें वह सवार हुआ, लेकिनउसका एक पैर मेट्रो के दोनों पल्लों के बीच फंस गया और ट्रेन चल दी. व्यक्ति का फंसा पैर देख कर अन्य यात्रियों में खलबली मच गयी. तब तक ट्रेन काफी आगे निकल गयी थी. मेट्रो में सवार अन्य यात्रियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत मेेट्रो का चेन खींच दिया, जिससे ट्रेन रुक गयी. मेट्रो के अगले स्टेशन (दमदम) पर पहुंचने पर पीडि़त व्यक्ति वहाब शेख ने स्टेशन अधीक्षक के पास चालक के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर मेट्रो रेलवे प्रशासन ने बेलगछिया स्टेशन का सीसीटीवी फुटेज की जांच करने का आश्वासन दिया है. मेट्रो के मुख्य जन संपर्क अधिकारी रवि महापात्रा ने बताया कि शिकायत के आधार पर हम सीसीटीवी फुटेज की जांच करेंगे और संबंधित चालक से भी पूछताछ होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें