23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की नयी कमेटी का गठन

फोटोकोलकाता. पत्रकारों का संगठन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजेए) की नयी राज्य कमेटी का गठन हुआ है. रविवार को संगठन की 93 वीं सालाना आम बैठक थी, जिसमें बड़ी संख्या में आइजेए के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सालाना वार्षिक बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, पर सबसे अधिक विचार विमर्श छोटे अखबारों की समस्याओं पर […]

फोटोकोलकाता. पत्रकारों का संगठन इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आइजेए) की नयी राज्य कमेटी का गठन हुआ है. रविवार को संगठन की 93 वीं सालाना आम बैठक थी, जिसमें बड़ी संख्या में आइजेए के सदस्यों ने हिस्सा लिया. सालाना वार्षिक बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, पर सबसे अधिक विचार विमर्श छोटे अखबारों की समस्याओं पर हुई. आइजेए ने छोटे अखबारों को हो रही समस्याओं के प्रति राज्य व केंद्र सरकार के साथ संपर्क करने का आश्वासन दिया है. इस वर्ष आइजेए की नयी कमेटी का गठन का चयन चुनाव से नहीं, बल्कि सवार्ेसम्मति से किया गया. एस सबानायकन फिर से आइजेए के अध्यक्ष एवं शेखर दासगुप्ता दोबारा महासचिव के पद पर मनोनित हुए. आइजेए की 21 सदस्यीय कार्यकारी समिति में इस बार कई नये चेहरों को शामिल किया गया. कार्यकारी समिति के सदस्यों में कुशल दासगुप्ता, देवाशीष चटर्जी, तापस घोष, वरूण घोष, श्यामल मुखर्जी, तपेस बसु, कमलेश पांडेय, प्रवीर घोषाल, तारकनाथ राय, शंभु कर्मकार, मिहिर गांगुली, मृणाल विश्वास, देवाशीष दास, मुश्ताक खान, चंद्रा मित्रा सी, जयप्रकाश दास, अरिजीत दत्ता, मोहम्मद वाजिद, आदित्य नारायण चौधरी, श्यामल नस्कर एवं मधुसुदन हाजरा चौधरी को शामिल किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें