Advertisement
युवती को हैदराबाद में जीजा ने बेचा
थाने में मामला दर्ज करने के 15 दिनों बाद भी पुलिस ने नहीं उठाया कोई कदम कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर महकमा के पाथर प्रतिमा थाना में एक युवती को उसके जीजा द्वारा हैदराबाद में बेचे जाने की घटना प्रकाश में आयी है. आरोप है कि 15 दिन बीतने के बावजूद पुलिस […]
थाने में मामला दर्ज करने के 15 दिनों बाद भी पुलिस ने नहीं उठाया कोई कदम
कोलकाता : दक्षिण 24 परगना के डायमंड हार्बर महकमा के पाथर प्रतिमा थाना में एक युवती को उसके जीजा द्वारा हैदराबाद में बेचे जाने की घटना प्रकाश में आयी है. आरोप है कि 15 दिन बीतने के बावजूद पुलिस युवती को खोजने को लेकर निष्क्रिय है.
इस संबंध में तीन मार्च को ही युवती के पिता ने पाथर प्रतिमा थाने में हैदराबाद के सुरैयानगर निवासी अपने दामाद दलवीर सिंह और पुत्री चंदना के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था. उसके पिता के अनुसार उनकी बेटी को कुछ दिनों पहले जीजा लेकर हैदराबाद गये थे, लेकिन कुछ दिनों बाद ही उसकी पुत्री ने फोन पर रोते हुए सूचना दी कि उसके जीजा ने उसे देह व्यवसायियों के हाथों बेच दिया है.
इसके बाद युवती के पिता ने पाथर प्रतिमा थाने में मामला दर्ज किया था, लेकिन घटना के इतने दिन गुजरने के बाद भी पुलिस की ओर से उक्त युवती की बरामदगी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. इस संबंध में थाने से सिर्फ इतना ही पता चला है कि कार्रवाई की जा रही है, लेकिन अभी तक अपनी बेटी की कुशलता के लिए उसके पिता दर-दर की ठोकरें खाने को विवश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement