कोलकाता. यात्री सुविधाओं की बेहतरी के क्षेत्र में दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक कदम और आगे बढ़ते हुई सांतरागाछी में गुरुवार को मैकेनाइज्ड लांड्री का उद्घाटन महाप्रबंधक राधेश्याम ने किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरगाछी में स्थापित कपड़ों की धुलाई के लिए आधुनिक मैकेनाइज्ड लांड्री बेहतर यात्री सुविधा में एक बड़ी पहल है. इससे यात्रियों को गुणवत्ता पूर्ण और स्वच्छ बिस्तर, तकिया और एसी ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले अन्य कपड़े प्राप्त हो सकेंगे. सांतरागाछी में खुली मैकेनाइज्ड लांड्री में हावड़ा व शालीमार से रवाना होने वाली लंबी दूरी की ट्रेनों के कपड़ों और बिस्तरों की धुलाई होगी. 1,98,37,925 रुपये की लागत से बनी उक्त मैकेनाइज्ड लांड्री में शुरुआत में रोजाना 2000 बिस्तरों की धुलाई होगी. भविष्य में इसे और विकसित करके प्रतिदिन 6000 बिस्तरों की धोने और सुखाने जाने की योजना है. सांतरागाछी के अलावा दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर, चक्र धरपुर और हटिया स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड लांड्री स्थापित की. रांची स्टेशन पर भी इसे शुरू करने की योजना है
BREAKING NEWS
Advertisement
महाप्रबंधक ने किया मैकेनाइज लांड्री का उदघाटन (फोटो पेज चार पर)
कोलकाता. यात्री सुविधाओं की बेहतरी के क्षेत्र में दक्षिण पूर्व रेलवे ने एक कदम और आगे बढ़ते हुई सांतरागाछी में गुरुवार को मैकेनाइज्ड लांड्री का उद्घाटन महाप्रबंधक राधेश्याम ने किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने बताया कि दक्षिण पूर्व रेलवे के सांतरगाछी में स्थापित कपड़ों की धुलाई के लिए आधुनिक मैकेनाइज्ड लांड्री बेहतर यात्री सुविधा में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement