22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

91 नगरपालिका चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

25 अप्रैल को होगा मतदान25 मार्च तक जमा किये जायेंगे नामांकनकोलकाता : राज्य चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को 91 नगरपालिका चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी. 91 नगरपालिकाओं के लिए 25 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं. 26 मार्च को नामांकन की जांच की जायेगी और नामांकन वापस लेने […]

25 अप्रैल को होगा मतदान25 मार्च तक जमा किये जायेंगे नामांकनकोलकाता : राज्य चुनाव आयोग की ओर से बुधवार को 91 नगरपालिका चुनाव के लिए अधिसूचना जारी की गयी. 91 नगरपालिकाओं के लिए 25 मार्च तक उम्मीदवार अपना नामांकन दर्ज करा सकते हैं. 26 मार्च को नामांकन की जांच की जायेगी और नामांकन वापस लेने के लिए अंतिम तिथि 28 मार्च तय की गयी है. गौरतलब है कि इन 91 नगरपालिकाओं में 25 अप्रैल को सुबह सात बजे से अपराह्न 3.00 बजे तक मतदान होगा. राज्य चुनाव आयोग ने 11 मई तक चुनाव प्रक्रिया खत्म करने का निर्देश दिया है. उत्तर बंगाल में स्थित जिलों के नगरपालिकाएं, जहां होगा मतदानजिला नगरपालिकाकूचबिहार कूचबिहार नगरपालिका– तूफानगंज नगरपालिका– दिनहाटा नगरपालिका– माथाभांगा नगरपालिकाजलपाइगुड़ी जलपाइगुड़ी नगरपालिका– माल नगरपालिकादार्जिलिंग सिलीगुड़ी नगर निगमउत्तर दिनाजपुर कालियागंज नगरपालिका– इसलामपुर नगरपालिकादक्षिण दिनाजपुर गंगारामपुर नगरपालिकामालदा इंग्लिशबाजार नगरपालिका– ओल्ड मालदा नगरपालिका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें