उन्होंने बताया कि रोम के एक पादरी उनकी आध्यात्मिक काउंसिलिंग कर रहे हैं. दूसरी ओर, कोलकाता के आर्कबिशप थॉमस डिसूजा ने इन खबरों का खंडन किया कि दुष्कर्म पीड़िता से मिलने के लिए वेटिकन से कोई प्रतिनिधिमंडल भारत आ रहा है. उन्होंने कहा कि उनके पास ऐसी कोई सूचना नहीं है. प्राय: ऐसा कोई प्रतिनिधिमंडल हमारे साथ सलाह कर ही भेजा जाता है. आर्कबिशप ने कहा कि कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआइ) के अध्यक्ष कार्डिनल बेसिलयस क्लीमीस दुष्कर्म पीड़िता से मिलने बुधवार को रानाघाट जायेंगे. इस बीच, व्यापारियों ने इस घटना के विरोध में कॉन्वेंट के आसपास के इलाके में बाजार बंद रखे.
Advertisement
पूर्व मंत्री गौतम देव स्वाइन फ्लू से पीड़ित
कोलकाता: राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ माकपा नेता गौतम देव स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. तेज बुखार, सांस की तकलीफ और कफ की शिकायत बढ़ने पर मंगलवार को 61 वर्षीय देव को साल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी चिकित्सीय जांच में एच1एन1 के सकारात्मक लक्षण पाये जाने की बात सामने […]
कोलकाता: राज्य के पूर्व मंत्री व वरिष्ठ माकपा नेता गौतम देव स्वाइन फ्लू से पीड़ित हैं. तेज बुखार, सांस की तकलीफ और कफ की शिकायत बढ़ने पर मंगलवार को 61 वर्षीय देव को साल्टलेक के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. उनकी चिकित्सीय जांच में एच1एन1 के सकारात्मक लक्षण पाये जाने की बात सामने आयी है. उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है. अस्पताल की मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उनकी देखभाल व इलाज के लिए छह सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.
उधर, कोलकाता में स्वाइन फ्लू से मंगलवार को एक वृद्धा की मौत हो गयी. इससे राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गयी है. बंगाल में इस बीमारी की चपेट में 340 लोग आये हैं. बुधवार को राज्य में 17 नये मामले सामने आये.
उधर, देश भर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है. 36 और लोगों की इस बीमारी से मौत हो गयी है. देश में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 1800 के करीब पहुंच गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रलय द्वारा एकत्रित डाटा के अनुसार 16 मार्च तक 1767 लोग स्वाइन फ्लू से जान गंवा बैठे जबकि प्रभावित लोगों की संख्या 30366 है. गुजरात सबसे प्रभावित राज्य है जहां इस वायरस से 392 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि प्रभावित लोगों की संख्या 6186 है. राजस्थान में स्वाइन फ्लू से 384 व्यक्तियों की जान गयी है और 6241 लोग प्रभावित हैं. मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के एक अध्ययन में कहा गया है कि भारत में स्वाइन फ्लू का वायरस पहले की अपेक्षा अधिक घातक रूप ले सकता है. भारतीय चिकित्सा विशेषज्ञ इस रिपोर्ट का विश्लेषण कर रहे हैं.
पीएम ने मांगी रिपोर्ट
नयी दिल्ली/रानाघाट/कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के रानाघाट में एक मिशनरी स्कूल में बुजुर्ग नन से सामूहिक दुष्कर्म और हरियाणा में एक चर्च तोड़े जाने की घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और इन पर तत्काल रिपोर्ट मांगी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, प्रधानमंत्री हिसार (हरियाणा) और नदिया (पश्चिम बंगाल) में हुई घटनाओं को लेकर अत्यंत चिंतित हैं. इसने एक अन्य ट्वीट में कहा, प्रधानमंत्री कार्यालय ने हरियाणा और पश्चिम बंगाल में हुई घटनाओं के संबंध में तथ्यों और अब तक की गयी कार्रवाई के संबंध में तत्काल रिपोर्ट मांगी है. इधर, दोनों मामलों को लेकर मंगलवार को लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. विरोधियों ने ममता और मोदी सरकार पर निशाना साधा.
तीखी नोकझोंक: लोकसभा में मंगलवार को सांप्रदायिक घटनाओं की ‘बढ़ती संख्या’ को लेकर विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक हुई. कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस ने प्रधानमंत्री द्वारा अल्पसंख्यकों को दिये गये आश्वासनों के बावजूद देश में ‘धार्मिक असहिष्णुता’ का माहौल बनाने का भाजपा पर आरोप लगाया. कांग्रेस सदस्यों ने इस मुद्दे पर सदन से वाकआउट भी किया. पश्चिम बंगाल में एक बुजुर्ग नन के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के मुद्दे पर माकपा के मोहम्मद सलीम ने कहा कि यह किसी धर्म, जाति, प्रांत या दल का मामला नहीं है. यह एक ऐसी घटना है जिससे देश का सर शर्म से झुक रहा है. उन्होंने कहा कि पूरे सदन को इस घटना की निंदा करनी चाहिए. भाजपा के एसएस अहलूवालिया ने इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को बरखास्त करने की मांग करते हुए कहा कि राज्य में एक महिला के मुख्यमंत्री रहते हुए नारी पर अत्याचार हो रहा है. तृणमूल के सौगत राय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किये जाने का भरोसा जताया है.
ईसाइयों को मिलेगी पूरी सुरक्षा: वेंकैया
संसद में संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने भरोसा दिलाया कि ईसाइयों समेत सभी समुदायों को पूरी सुरक्षा दी जायेगी. कानून व्यवस्था राज्य का मुद्दा है. केंद्र सरकार नदिया नन गैंगरेप और हिसार चर्च तोड़फोड़ जैसी घटनाओं की निंदा करती है. केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी निभा रही है. राज्यों को कार्रवाई करनी चाहिए. नन से गैंगरेप के लिए भाजपा सदस्यों ने ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की.
आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ पायी पुलिस
नदिया जिले के रानाघाट के कॉन्वेंट स्कूल में बुजुर्ग नन के साथ गैंगरेप मामले में पुलिस ने 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. हालांकि घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. इलाके के लोगों से पूछताछ के आधार पर सोमवार को सीआइडी ने सात संदिग्धों का स्केच जारी किया था. जिसके बाद लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंेड मैरी की 71 वर्षीय सिस्टर सुपीरियर का रानाघाट उपमंडलीय अस्पताल में उपचार चल रहा है. चिकित्सकों ने बताया कि पीड़िता की हालत में सुधार हो रहा है. रानाघाट अस्पताल के अधीक्षक एके मंडल ने बताया कि पीड़िता सामान्य भोजन ग्रहण कर रही हैं. वह पेय के साथ-साथ ठोस आहार भी ले रही हैं. उनके उपचार के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड गठित किया गया है और उनकी काउंसिलिंग की जा रही है.
उन्होंने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. दूसरी ओर, पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष मारिया फर्नांडीस ने अस्पताल जाकर नन से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पिछले आठ महीनों में देश भर में महिलाओं पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं.उन्होंने कहा : हमें महिलाओं पर हमलों के खिलाफ मिलकर लड़ना होगा.
मारिया ने कहा कि यह मामला केवल लूट पाट का नहीं बल्कि बलात्कार और तोड़ फोड़ का भी है.उन्होंने कहा कि कॉन्वेंट के प्रार्थना घर में तोड़फोड़ भी की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement