कोलकाता. आलू किसानों की समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग करते हुए वाममोरचा ने इस मसले को लेकर तृणमूल सरकार की भूमिका पर कई सवाल उठाये हैं. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा है कि आलू किसानों को उनकी उपज की सटीक कीमत नहीं मिल पा रही है. लगातार महंगाई बढ़ रही है. किसान ऋण लेकर कृषि करते हैं, यदि उपज का सटीक मूल्य उन्हें प्राप्त नहीं होगा तो वे क्या करेंगे? आरोप के मुताबिक आलू किसानों की आत्महत्या की घटनाओं को लेकर तृणमूल खेमे के मंत्रियों द्वारा विवादास्पद बयान दिये जा रहे हैं. बिना किसी जांच के ऐसा बयान अनुचित है. इधर माकपा के राज्य सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्रा ने कहा कि आलू किसानों की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसे मामले भी सामने आये हैं जहां प्रति किलो आलू का मूल्य महज दो रुपये किसानों को मिल रहा है जबकि उपज का खर्च लगभग पांच रुपये हैं. ऐसे में गरीब किसान कहां जायें? तृणमूल सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि आलू किसानों की आत्महत्या की घटनाओं को लेकर महज बयानबाजी की जा रही है लेकिन समस्या के समाधान के लिए ठोस कदम नहीं उठाये जा रहे हैं. उन्होंने इस समस्या के जल्द समाधान की मांग की.
Advertisement
आलू किसानों की समस्या का समाधान निकाले सरकार : वामो
कोलकाता. आलू किसानों की समस्या का जल्द समाधान निकालने की मांग करते हुए वाममोरचा ने इस मसले को लेकर तृणमूल सरकार की भूमिका पर कई सवाल उठाये हैं. राज्य में वाममोरचा के चेयरमैन विमान बसु ने कहा है कि आलू किसानों को उनकी उपज की सटीक कीमत नहीं मिल पा रही है. लगातार महंगाई बढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement