ऐसे में विगत शुक्रवार को स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन अस्पताल में इलाजरत दुष्कर्म की शिकार सुजैट जॉर्डन की मौत से अमानवीय घटना की याद फिर ताजा हो गयी. शनिवार को सुजैट की अंत्येष्टि भवानीपुर इलाका स्थित कब्रगाह में हुई. इसके पहले माकपा राज्य कमेटी के नवनिर्वाचित सचिव डॉ सूर्यकांत मिश्र, सीटू के आला नेता श्यामल चक्रवर्ती समेत अन्य वामपंथी नेताओं व विशिष्ट लोगों ने सुजैट के शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
Advertisement
पार्क स्ट्रीट दुष्कर्म पीड़िता की अंत्येष्टि
कोलकाता: 2012 में पार्क स्ट्रीट में सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने तृणमूल सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थी. कथित तौर पर इस कांड को लेकर तृणमूल खेमे के नेताओं के विवादास्पद बयान व विपक्षी दलों के लगातार कटाक्ष ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिये थे. ऐसे में विगत शुक्रवार […]
कोलकाता: 2012 में पार्क स्ट्रीट में सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने तृणमूल सरकार की मुश्किलें बढ़ा दी थी. कथित तौर पर इस कांड को लेकर तृणमूल खेमे के नेताओं के विवादास्पद बयान व विपक्षी दलों के लगातार कटाक्ष ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े कर दिये थे.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को अपराह्न करीब दो बजे सुजैट के शव को पीस हेवेन सें सेंट मेरी चर्च ले जाया गया. वहां सुजैट की बेटी व अन्य परिजनों व रिश्तेदारों की उपस्थिति में प्रार्थना हुई. उसके बाद शव को कब्रगाह ले जाया गया. यहां लोगों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित किये जाने के बाद अंत्येष्टी कार्य संपन्न किया गया. सुजैट की मौत ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है. इसकी एक वजह यह भी वजह है कि दुष्कर्म के दोषियों को सजा तय होने के पहले सुजैट की मौत काफी दुखद है.
लड़ाई रहेगी जारी
पार्क स्ट्रीट कांड पीड़िता को श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए डॉ सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि अपने पर हुए अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने का साहस सुजैट ने दिखाया था. उनके द्वारा शुरू की गयी लड़ाई जारी रहेगी. पार्क स्ट्रीट में हुई अमानवीय घटना से मौजूदा राज्य सरकार के मनोभाव को लोग जान चुके हैं. यह केवल एक घटना नहीं बल्कि राज्य में उन तमाम महिलाओं की लड़ाई है जो आपराधिक घटनाओं की शिकार बनी हैं. इन घटनाओं का विरोध करना होगा. जारी लड़ाई में सुजैट हमारे बीच हमेशा रहेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement