कोलकाता. वामपंथी दलों व भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी कोलकाता नगर निगम और अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव के दौरान सेंट्रल फोर्स तैनात करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से सेंट्रल फोर्स की देखरेख में कोलकाता नगर निगम व नगरपालिकाओं के चुनाव करवाने की मांग करते हैं, क्योंकि इन चुनावों में तृणमूल बाहुबलियों व पुलिस वाहिनी का इस्तेमाल करेगी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि कोलकाता नगर निगम व नगरपालिकाओं के चुनाव हिंसक होंगे. काफी खूनखराबा होने का डर है, क्योंकि तृणमूल कांग्रेस कोलकाता नगर निगम व नगरपालिकाओं पर कब्जा जमाने के लिए किसी भी स्तर पर जाने की तैयारी कर रही है. अभी से लोगों को डराया-धमकाया जा रहा है, इसलिए हमारी मांग है कि चुनाव आयोग निकाय चुनावों के दौरान सेंट्रल फोर्स तैनात करे. श्री चौधरी ने कहा कि पिछली राज्य चुनाव आयुक्त मीरा पांडेय व वर्तमान चुनाव आयुक्त में काफी फर्क दिखायी दे रहा है, इसलिए हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पर गौर किया जायेगा.
Advertisement
सेंट्रल फोर्स की देखरेख में चुनाव करवाने की मांग
कोलकाता. वामपंथी दलों व भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने भी कोलकाता नगर निगम और अन्य नगरपालिकाओं के चुनाव के दौरान सेंट्रल फोर्स तैनात करने की मांग की है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हम चुनाव आयोग से सेंट्रल फोर्स की देखरेख में कोलकाता नगर निगम व नगरपालिकाओं के चुनाव करवाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement