कोलकाता. कांग्रेस भले ही पहले के मुकाबले पश्चिम बंगाल में कमजोर हो गयी है, पर कोलकाता नगर निगम चुनाव की तैयारियों में अन्य विपक्षी दलों पर बाजी मारते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने निगम के कुल 144 वाडार्ें में से 117 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करते हुए कहा कि बाकी उम्मीदवारों के नाम का एलान चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किये से पहले ही कर दिया जायेगा. श्री चौधरी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में तेजी लाने के मकसद से पार्टी ने अभी 117 उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. जल्द ही बाकी नाम भी तय कर लिये जायेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि तालिका में सभी वर्ग व समुदाय को उचित स्थान दिया गया है. चुनाव में जीतने के लायक लोगों को ही टिकट देने में प्राथमिकता बरती गयी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि चुनाव से ऐन पहले कुछ पार्षदों के पार्टी छोड़ जाने से कांग्रेस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा, क्योंकि पार्टी कार्यकर्ता अभी भी हमारे साथ हैं. जो लोग यह आरोप लगा रहे हैं कि कांग्रेस में उनका अपमान हो रहा था तो उनसे यह पूछना चाहिए कि वह पहले क्यों नहीं पार्टी छोड़ कर गये. चुनाव के वक्त ही क्यों उन्होंने यह फैसला लिया. असल में उन्हें लगने लगा था कि वह कांग्रेस के टिकट पर कामयाब नहीं हो पायेंगे. उन लोगों ने तृणमूल के टिकट पर जीतने की उम्मीद से कांग्रेस छोड़ी है. सम्मान के लिए उन्होंने कांग्रेस का दामन हीं छोड़ा है, क्योंकि एक समय इनमें से अधिकतर लोग तृणमूल में थे और वहां से अपमानित होने के बाद ही कांग्रेस में आये थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोलकाता नगर चुनाव के लिए कांग्रेस के 117 उम्मीदवारों के नाम का एलान
कोलकाता. कांग्रेस भले ही पहले के मुकाबले पश्चिम बंगाल में कमजोर हो गयी है, पर कोलकाता नगर निगम चुनाव की तैयारियों में अन्य विपक्षी दलों पर बाजी मारते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने निगम के कुल 144 वाडार्ें में से 117 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने अपने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement