(फोटो स्कैनर में है)-दमकल के दो इंजनों ने एक घंटे में पाया काबूकोलकाता. रवींद्र सदन इलाके के समीप होटल हिंदुस्तान में अचानक आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. आग होटल के पहले तल्ले में स्थित स्टोर रूम में बुधवार दोपहर को लगी थी. होटल कर्मियों ने बताया कि अपराह्न 3.30 बजे के करीब इमारत के पहले तल्ले में स्थित स्टोर रूम के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. तत्काल इसकी जानकारी दमकल विभाग व भवानीपुर थाने की पुलिस को दी गयी. दमकल के दो इंजनों के साथ वहां पहुंचे दमकल कर्मी आग बुझाने में जुट गये. इधर आग लगने की खबर मिलते ही कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन समूह (डीएमजी) के कर्मी वहां पहुंचे और होटल में मौजूद लोगों को वहां से बाहर निकालने लगे. एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. दमकल विभाग के कर्मियों के मुताबिक आग लगने का प्राथमिक कारण शॉट सर्किट बताया गया है. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है.
Advertisement
होटल हिंदुस्तान के स्टोर रूम में लगी आग, आतंक
(फोटो स्कैनर में है)-दमकल के दो इंजनों ने एक घंटे में पाया काबूकोलकाता. रवींद्र सदन इलाके के समीप होटल हिंदुस्तान में अचानक आग लगने से वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. आग होटल के पहले तल्ले में स्थित स्टोर रूम में बुधवार दोपहर को लगी थी. होटल कर्मियों ने बताया कि अपराह्न 3.30 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement