30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल आपूर्ति प्रणाली हुई बेहतर : मेयर

हावड़ा. मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत के बाद अब हावड़ा की दशकों पुरानी जल समस्या काफी हत तक खत्म हो गयी है. निगम मुख्यालय में मेयर ने बताया कि अब निगम का जल आबंटन तंत्र पहले से व्यवस्थित और उन्नत हो चुका है. अब नलों में […]

हावड़ा. मेयर डॉक्टर रथीन चक्रवर्ती ने दावा किया है कि पेयजल आपूर्ति पाइपलाइन की मरम्मत के बाद अब हावड़ा की दशकों पुरानी जल समस्या काफी हत तक खत्म हो गयी है. निगम मुख्यालय में मेयर ने बताया कि अब निगम का जल आबंटन तंत्र पहले से व्यवस्थित और उन्नत हो चुका है. अब नलों में पानी का प्रेशर पहले की अपेक्षा बेहतर होगा. मेयर ने उम्मीद जतायी कि अब गरमी में शहर में पानी की समस्या नहीं होगी. हालांकि उन्होंने हावड़ा में जल समस्या के लिए निगम के पिछले माकपा बोर्ड को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि दशकों से शहर का जल आपूर्ति तंत्र लगभग नष्ट हो चुका था. इधर, चौथे दिन भी निगम के कुछ इलाकों में जलापूर्ति की समस्या पर मेयर ने कहा कि ज्यादातर इलाकों में जलापूर्ति सामान्य हो गयी है. मध्य हावड़ा और आसपास के कुछ इलाकों में सेक्शन पाइप लाइनों में एयर पॉकेट बनने के कारण समस्या बनी हुई है. गुरुवार को यह समस्या भी ठीक हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें