28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति पर नवजात को बेचने का लगाया आरोप

55 साल का पति, 19 साल की दूसरी पत्नीअवैध संबंध के शक में संतान को लेकर फरारकोलकाता. दक्षिण चौबीस परगना के डायमंड हार्बर इलाका अंतर्गत चांदनगर में पत्नी ने अपने पति पर आठ महीने की नवजात बच्ची को बेचने का आरोप लगाया है. एक स्वयंसेवी संगठन की मदद से 19 वर्षीय अमीना बीबी ने डायमंड […]

55 साल का पति, 19 साल की दूसरी पत्नीअवैध संबंध के शक में संतान को लेकर फरारकोलकाता. दक्षिण चौबीस परगना के डायमंड हार्बर इलाका अंतर्गत चांदनगर में पत्नी ने अपने पति पर आठ महीने की नवजात बच्ची को बेचने का आरोप लगाया है. एक स्वयंसेवी संगठन की मदद से 19 वर्षीय अमीना बीबी ने डायमंड हार्बर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी भी दर्ज करायी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, अमीना का विवाह दो वर्ष पहले सहिदुल्ला दफ्तरी से हुआ था. पचपन साल के दफ्तरी की पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद 19 साल की अमीना से उसने विवाह किया था. कुलतली के मधुसूदनपुर के युनूस अली सरदार ने कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से अधेड़ उम्र के दफ्तरी से अपनी बेटी का विवाह किया था. अमीना का आरोप है कि उसके पति शादी के बाद हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे. हद तो तब हो गयी, जब अवैध संबंध का संदेह व्यक्त करते हुए उसने अमीना से उसकी आठ माह की बेटी छीन ली. अपने नवजात की तलाश में अमीना ने आखिरकार लोक-लाज का भय छोड़ कर अपने पति के खिलाफ डायमंड हार्बर थाने की चाइल्ड लाइन में लिखित शिकायत दर्ज करवायी. सहिदुल्ला दफ्तरी घटना के बाद से फरार है. पुलिस ने जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की उम्मीद जतायी है. अमीना को होम में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें