Advertisement
आपदा : राज्य में स्वाइन फ्लू से दो और मरे
कोलकाता: राज्य में स्वाइन फ्लू से दो और लोगों की मौत हो गयी है. हावड़ा के लिलुआ निवासी सुबीर चौधरी (22) की बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल में मौत हो गयी. चौधरी को दो दिन पहले आइडी अस्पताल में भरती कराया गया था. कोलकाता निवासी एक और शख्स की निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मौत हुई […]
कोलकाता: राज्य में स्वाइन फ्लू से दो और लोगों की मौत हो गयी है. हावड़ा के लिलुआ निवासी सुबीर चौधरी (22) की बेलियाघाटा आइडी हॉस्पिटल में मौत हो गयी. चौधरी को दो दिन पहले आइडी अस्पताल में भरती कराया गया था. कोलकाता निवासी एक और शख्स की निजी अस्पताल में स्वाइन फ्लू से मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 17 हो गयी है.
स्वाइन फ्लू का इलाज करने वाले चिकित्सक भी बीमार: उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी महकमा अस्पताल के दो चिकित्सक भी स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गये हैं. कुछ दिन पहले जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में कक्षा पांच के छात्र को स्वाइन फ्लू का इलाज कराने के लिए भरती किया गया था. अब उन चिकित्सकों में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण देखने को मिले हैं, जिन्होंने बच्चे का इलाज किया था. जिला स्वास्थ्य विभाग ने दोनों चिकित्सकों के थूक को जांच के लिए कोलकाता भेजा है.
साबुन से हाथ अवश्य धोयें
सार्वजनिक स्थल जैसे रेल, बस, टेंपो, मॉल, लिफ्ट, सार्वजनिक शौचालय आदि का इस्तेमाल करनेवाले तत्काल अपना हाथ साबुन से साफ कर लें. इससे बीमारी फैलने का खतरा कम होता है. प्रशासन ने आम लोगों से यह अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement