Advertisement
हावड़ा में तीसरे दिन भी निर्बाध ढंग से जलापूर्ति नहीं, पानी के लिए बहा खून
हावड़ा. दो दिनों से पानी की समस्या से त्रस्त शहर में मंगलवार को पानी भरने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. महिला का सिर फट गया है. हावड़ा के जिला अस्पताल में उसे भरती कराया गया है. यह घटना बेंटरा थाना अंतर्गत 82/2 नरसिंह दत्त रोड की हरिजन बस्ती […]
हावड़ा. दो दिनों से पानी की समस्या से त्रस्त शहर में मंगलवार को पानी भरने को लेकर हुई मारपीट में एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी. महिला का सिर फट गया है. हावड़ा के जिला अस्पताल में उसे भरती कराया गया है. यह घटना बेंटरा थाना अंतर्गत 82/2 नरसिंह दत्त रोड की हरिजन बस्ती की है.
रविवार व सोमवार को लगातार 36 घंटे तक पानी की आपूर्ति नहीं मिलने के कारण शहरवासी पहले से परेशान थे. बोटानिकल गार्डेन में चल रहे मरम्मत कार्य के पूरा होने के बाद सोमवार देर शाम जलापूर्ति आंशिक रूप से शुरू हुई. कुछ इलाकों की पाइप लाइन में हवा भर जाने के कारण जल का दबाव काफी कम था. इस बीच 24 नंबर वार्ड अंतर्गत नरसिंह दत्त रोड इलाके में मंगलवार सुबह लगभग छह बजे गीता हरि अपने घर के सामने स्थित कल के पास पानी भरने पहुंची. पानी भरने के लिए नल के पास पहले से काफी भीड़ लगी हुई थी. लंबी कतार में गीता भी पानी लेने के लिए खड़ी हुई. इस बीच किसी बात को लेकर गीता और कतार में खड़ी अन्य महिलाओं के बीच कहा-सुनी शुरू हो गयी. दोनों पक्ष की नोक-झोंक मारपीट तक पहुंच गयी. इसमें महिला का सिर फट गया. उधर, दूसरे पक्ष का कहना है कि गीता जबरन लाइन में आगे पानी लेने की जिद कर रही थी. इसी को लेकर बात आगे बढ़ी.
पीड़िता की ओर से बेटरा थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज करायी गयी है. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके सिर पर लोहे की सरिया से वार किया गया. फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना के बाद इलाके में दहशत है.
कई इलाकों में जल संकट बरकरार
सोमवार शाम मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद निगम की ओर से देर शम से जलापूर्ति सेवा सामान्य होने का दावा किया गया, हालांकि शहर के कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहने की शिकायतें मिली हैं. वार्ड नंबर 37 के कई इलाकों में स्थानीय लोगों ने पानी नहीं आने की शिकायत की. स्थानीय भूपेंद्र नाथ पाठक ने बताया कि उनके इलाके में मंगलवार को दिन भर लोग पानी के लिए जूझते रहे. निगम की ओर से सोमवार शाम से जलापूर्ति सामान्य होने की बात कही गयी, लेकिन शिवपुर में समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है.
मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद सोमवार की देर शाम हावड़ा में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी गयी. मंगलवार शाम से जलापूर्ति निर्बाध रूप से बहाल हो गयी.
अरुण राय चौधरी, मेयर परिषद सदस्य (जल), हावड़ा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement