21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्थानी लोक गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

फोटो है कोलकाता. श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा की ओर से डिवाइन रिसोर्ट, बारासात में होली मिलन समारोह समाजसेवी श्रीराम मौसूण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समाजसेवी कमल कड़ेल (एमबी ज्वेलर्स), बाबूलाल डांवर, चंद्रकला डांवर, बाबूलाल कुल्थिया (कटक), पार्षद विजय ओझा, स्वपन वर्मन, हरिप्रकाश सोनी, ताराचंद देवाल, बाबूलाल मौसूण व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत संस्था […]

फोटो है कोलकाता. श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा की ओर से डिवाइन रिसोर्ट, बारासात में होली मिलन समारोह समाजसेवी श्रीराम मौसूण की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. समाजसेवी कमल कड़ेल (एमबी ज्वेलर्स), बाबूलाल डांवर, चंद्रकला डांवर, बाबूलाल कुल्थिया (कटक), पार्षद विजय ओझा, स्वपन वर्मन, हरिप्रकाश सोनी, ताराचंद देवाल, बाबूलाल मौसूण व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत संस्था के उपाध्यक्ष शंकरलाल सणखत, सचिव जगदीश प्रसाद सुगंध, रामप्रसाद मौसूण, दिलीप नारनोली, कैलाश नारनोली, विजय कुल्थिया, मधु जालु, नवरतन मल मौसुण व अन्य कार्यकर्ताओं ने किया. बीकानेरी कलाकार मास्टर भंवर ग्रुप द्वारा राजस्थानी लोक गीत व अमित फुहार (ग्रुप) तथा चैलेंज बॉॅलीवुड डांस ट्रुप के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग गीत-संगीत व नृत्य की सभी ने सराहना की. समारोह की सफलता के लिए सुशील तोषावड़, देवी बराडि़या, पूनम धुपड़, रमेश मौसुण, अजीत सोनी, लाला मौसुण व अन्य कार्यकर्ता सक्रिय थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें