22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ँँँँॅॅॅॅॅॅॅँँँपार्षद के गोदाम में चोरी

हुगली. श्रीरामपुर थाना अंतर्गत प्रभाष नगर टीचर कॉलोनी में एक गोदाम से इमारती सामान चोरी होने की खबर है. यह गोदाम श्रीरामपुर के 29 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद राजेश सिंह का है. चोरों ने उनके गोदाम से लोहे की छड़ के अलावा कई सामान चुराये हैं. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी […]

हुगली. श्रीरामपुर थाना अंतर्गत प्रभाष नगर टीचर कॉलोनी में एक गोदाम से इमारती सामान चोरी होने की खबर है. यह गोदाम श्रीरामपुर के 29 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद राजेश सिंह का है. चोरों ने उनके गोदाम से लोहे की छड़ के अलावा कई सामान चुराये हैं. घटना की शिकायत थाने में दर्ज करायी गयी है. इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने चोरी गये सामान को बरामद कर लिया है. श्री सिंह का आरोप है कि रिसड़ा की नया बस्ती और श्रीरामपुर के प्रभाष नगर में इन दिनों चोरी की वारदातें बढ़ गयी हैं. पुलिस को और अधिक सक्रिय होने की जरूरत है.भाजयुमो ने सौंपी 15 हजार सदस्यों की सूचीहुगली. भाजयुमो की हुगली इकाई की ओर से श्रीरामपुर रवींद्र भवन में आयोजित एक कार्यक्र म में भाजयुमो के जिला सचिव व सदस्यता अभियान के प्रभारी राकेश सिंह ने 15 हजार नये सदस्यों की सूची प्रदेश अध्यक्ष अमिताभ राय को सौंपी. मौके पर युवा मोरचा नेता संजीत बाग के अलावा अन्य मौजूद थे.लगन की अंगस यूनिट में गतिरोधहुगली. दो दिनों पहले खुले इंजीनियरिंग कारखाना लगन में सोमवार से गतिरोध शुरू हो गया. अंगस यूनिट में तृणमूल ट्रेड यूनियन के कुछ सदस्यों ने सभी मजदूरों को काम देने की मांग पर मिल गेट पर धरना दिया और मजदूरों को काम पर जाने से मना किया. यह जानकारी मिल के सीइओ विमल पांडेय ने दी. उन्होंने बताया की रिसड़ा यूनिट में काम-काज स्वाभाविक रूप से हुआ. 14 जुलाई से यह कारखाना बंद था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें