कोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी ने न्यू मार्केट एवं आसपास के अन्य मार्केटों के व्यवसायियों से हड़ताल नहीं करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि न्यू मार्केट, श्रीराम मार्केट, फिरपोस मार्केट, चौरंगी मार्केट, सिटी-मार्ट, सिमपार्क मॉल, ट्रेजर आइलैंड, फिनविक बाजार स्ट्रीट, हुमायूं पैलेस, सब्जी मंडी, बेर्टराम स्ट्रीट एवं लिंडसे स्ट्रीट स्थित सभी दुकानों के व्यवसायियों के संगठन ज्वायंट ट्रेडर्स फेडरेशन ने 11-13 मार्च तक हड़ताल करने की घोषणा की है. व्यवसायियों के इस फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री चटर्जी ने कहा कि यह कदम उठाने से पहले किसी ने भी उन्हें इसकी जानकारी नहीं दी और न ही कोई उनसे मिलने आया. श्री चटर्जी ने कहा कि 13 मार्च को शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम हॉकरों की समस्याओं पर एक बैठक करने वाले हैं. इस बैठक से हॉकरों की समस्याओं के हल निकलने की संभावना है. हमारा व्यवसायियों से अनुरोध है कि वह कम से कम 13 मार्च तक इंतजार कर लें. मेयर के इस अनुरोध को ठुकराते हुए ज्वायंट ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि हम लोगों ने मेयर के आश्वासन पर वषार्ें इंतजार किया है, पर मेयर ने कभी भी हमारी परेशानी को समझने का प्रयास नहीं किया. हम लोग कई बार उन्हें अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं. हमने उन्हें कई पत्र भी लिखा है. लेकिन मालूम होता है कि उन्हें हमारी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है. इसलिए अब हम अपने फैसले से पीछे नहीं हट सकते हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
मेयर का व्यवसायियों से हड़ताल नहीं करने का आग्रह
कोलकाता. मेयर शोभन चटर्जी ने न्यू मार्केट एवं आसपास के अन्य मार्केटों के व्यवसायियों से हड़ताल नहीं करने का अनुरोध किया है. गौरतलब है कि न्यू मार्केट, श्रीराम मार्केट, फिरपोस मार्केट, चौरंगी मार्केट, सिटी-मार्ट, सिमपार्क मॉल, ट्रेजर आइलैंड, फिनविक बाजार स्ट्रीट, हुमायूं पैलेस, सब्जी मंडी, बेर्टराम स्ट्रीट एवं लिंडसे स्ट्रीट स्थित सभी दुकानों के व्यवसायियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement