हावड़ा. पद्दपुकुर स्थित जल संयंत्र में आयी तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से जारी मरम्मत कार्य के तय समय में पूरा होने की संभावना कम है. मरम्मत कार्य के दौरान उत्पन्न तकनीकी बाधा के कारण सोमवार को भी शहर में लोगों को पानी को लेकर समस्या का सामना करना पड़ सकता है. यह आशंका मेयर परिषद सदस्य (जल) अरुण राय चौधरी की ओर से जतायी गयी है. श्री चौधरी ने बताया कि करीब 30 फीट मिट्टी खुदाई करके चार फीट मोटी पाइप स्थापित की जा रही है. इस दौरान एक अन्य पाइप लाइन में मौजूद एक बल्व में आयी तकनीकी खराबी के कारण मरम्मत कार्य कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ. उन्होंने कहा कि इससे मरम्मत कार्य को पूरा करने में अतिरिक्त समय लग सकता है. आशंका जतायी गयी कि इससे पेयजल आपूर्ति सोमवार सुबह की जगह दोपहर तक सामान्य हो पायेगी. हालांकि, मरम्मत कार्य तय समय से पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है. उधर, मरम्मत कार्य का जायजा लेने के लिए रविवार को कृषि विपणन मंत्री अरूप राय मौके पर पहुंचे. इस बाबत नगर निगम के चेयरमैन अरविंद गुहा, मेयर परिषद सदस्य (जल) अरुण राय चौधरी, श्यामल मित्रा व निगम के विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
Advertisement
सोमवार सुबह पानी आने की संभावना कम -युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य जारी (फो पेज चार)
हावड़ा. पद्दपुकुर स्थित जल संयंत्र में आयी तकनीकी गड़बड़ी को दूर करने के लिए नगर निगम की ओर से जारी मरम्मत कार्य के तय समय में पूरा होने की संभावना कम है. मरम्मत कार्य के दौरान उत्पन्न तकनीकी बाधा के कारण सोमवार को भी शहर में लोगों को पानी को लेकर समस्या का सामना करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement