कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची में 66 महिलाएं और 20 अल्पसंख्यक उम्मीदवार हैं. पार्टी नेता व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने एक स्क्रूटनी कमेटी बनायी, जिसने उम्मीदवारों का चयन किया. श्री मुखर्जी ने दावा किया कि किसी भी पार्टी ने अभी तक इतनी महिला व अल्पसंख्यक उम्मीदवारों को निगम चुनाव में नहीं उतारा था. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में तृणमूल की जीत की सूरत में शोभन चटर्जी ही फिर से मेयर बनेंगे. उनका कहना था कि पिछले पांच वर्षों में निगम के तृणमूल बोर्ड ने काफी काम किया है. इतना काम देश में अन्य किसी निगम ने नहीं किया है. इस लिहाज से तृणमूल की आसानी से जीत होगी. इतनी परिसेवा अन्य किसी शहर को नहीं मिली है. इसमें नियमित जलापूर्ति, स्ट्रीट लाइटिंग, गंगा के किनारे लंदन के थेम्स के तर्ज पर सौंदर्यीकरण शामिल है. पार्टी की सूची में राजनीति जगत के बाहर के चेहरों को भी शुमार किया गया है. इनमें भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व खिलाड़ी श्यामल बनर्जी और टीवी पत्रकार सुदर्शना मुखर्जी शामिल हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
फिर मेयर बनेंगे शोभन : तृणमूल
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस की ओर से कोलकाता नगर निगम के चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की सूची में 66 महिलाएं और 20 अल्पसंख्यक उम्मीदवार हैं. पार्टी नेता व पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने बताया कि पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी ने एक स्क्रूटनी कमेटी बनायी, जिसने उम्मीदवारों का चयन किया. श्री मुखर्जी ने दावा किया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement