स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालगाछ का रहने वाला एक व्यक्ति बाजार से कुछ सामान लेकर भारत-बांग्लादेश सीमा संलग्न सड़क से अपने घर आ रहा था. तभी बीएसएफ के जवानों ने रोक कर उसकी तलाशी लेनी शुरू कर दी. आरोप है कि तलाशी के क्रम में जवानों ने उसके सामान को सड़क पर फेंक दिया. घटना का विरोध करने पर बीएसएफ के जवानों ने उसकी पिटायी शुरू कर दी. अपने पति को पीटते देख जब उसकी पत्नी उसे बचाने गयी, तो जवानों ने उसके साथ भी मारपीट की. उसने भाग कर इस बात की जानकारी गांव वालों को दी. उसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां पहुंच गये और बीएसएफ के साथ उनका बवाल शुरू हो गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि होली के मौके पर जवान शराब के नशे में थे और गांव वालों के साथ मारपीट की.
Advertisement
बीएसएफ और गांव वालों के बीच संघर्ष
कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बसे ग्लागछ गांव में बीएसएफ के जवानों तथा ग्रामीणों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. शुक्रवार शाम हुए संघर्ष की इस घटना में 15 से अधिक गांव वाले घायल हो गये हैं. बुरी तरह से घायल इन ग्रामीणों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में […]
कालियागंज: उत्तर दिनाजपुर जिला अंतर्गत चोपड़ा थाना के भारत-बांग्लादेश सीमा पर बसे ग्लागछ गांव में बीएसएफ के जवानों तथा ग्रामीणों के बीच संघर्ष की घटना घटी है. शुक्रवार शाम हुए संघर्ष की इस घटना में 15 से अधिक गांव वाले घायल हो गये हैं. बुरी तरह से घायल इन ग्रामीणों को इस्लामपुर महकमा अस्पताल में भरती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल दो लोगों को इस्लामपुर के एक नर्सिग होम में भरती कराया गया है.
बीएसएफ के हमले में घायल ग्रामीण मोइनुद्दीन ने बीएसएफ जवानों पर अत्याचार करने का आरोप लगाया है. सीमा पर बसे गांव में गड़बड़ी की खबर सुनते ही चोपड़ा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. गांव वालों ने दोषी बीएसएफ जवानों को पकड़ने की मांग की है. हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है. संघर्ष की इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement