महिला दिवस के एक दिन पहले भी उत्तर कोलकाता के बड़तल्ला थाना अंतर्गत मसजिद बाड़ी स्ट्रीट इलाके में ऐसी ही घटना घटी, जिससे महिलाओं की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होते हैं. शुक्रवार की रात को घर में एक महिला को अकेली देख कर एक अज्ञात व्यक्ति ने दुष्कर्म की कोशिश की. बचाव व विरोध करने पर उससे मारपीट भी की गयी.
हालांकि महिला के शोर मचाने व स्थानीय लोगों के जुटने के बाद आरोपी भागने में कामयाब रहा, लेकिन हमले के कारण महिला को चोट भी लगी है. घटना के वक्त महिला का पति बाहर गया हुआ था. घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी रोष है. पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी.