-पुरानी बाड़ी जैन मंदिर में हुआ अभूतपूर्व आयोजन फोटो है कोलकाता. 24 तीर्थकरों के गुणों की आराधना व आत्म शांति हेतु स्थानीय श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पुरानी बाड़ी मंदिरजी में अष्ट दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ. श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन जैन समाज द्वारा प्रतिष्ठाचार्य पं. कमल कुमारजी के निर्देशन में संपन्न हुआ. अंतिम दिन विश्व शांति की कामना के साथ हवन भी किया गया. प्रात: 5 बजे से नित्य- नियम, अभिषेक, शांतिधारा के पश्चात तीर्थंकरों की तथा देव शास्त्र गुरु की पूजा धूमधाम से हुई. इस दौरान डॉ कमल कुमारजी शास्त्री ने पूजा के महत्व व उसके गुणों का सविस्तार वर्णन किया. आयोजन को सफल बनाने में सहयोगी सौधर्म, इंद्र-इंद्राणी, प्रकाश चंद कुसुम देवी गदिया तथा कुबेर इंद्र-इंद्राणी सुभाषचंद कुसुम देवी पहाडि़या सक्रिय थे. इस दौरान कमल कुमार पुष्पा देवी टोग्यां को सम्मानित किया गया. दीपशिखा परिवार संस्था द्वारा भी आयोजकों को सम्मानित किया गया. आयोजन के सफलता पूर्वक समापन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले प्रतिष्ठाचार्य पं. कमलजी शास्त्री को भी सम्मानित किया. पवन गदिया ने सबको धन्यवाद दिया. पवन ठोल्या का विशेष सहयोग हेतु सम्मान किया गया. अजीत पाटनी, अशोक सेठी, हीरालाल पाटनी, मोतीलाल पांडया, जितिन जैन,विनोद ठोल्या, सुभाष चंद पहाडि़या, महेंद्र छाबड़ा, सुरेंद्र सेठी, अतुल सेठी, राहुल पाटोदी, मनीष पाटनी, महेंद्र कासलीवाल, सुनील ठोल्या, प्रकाशचंद ठोल्यां, राजकुमार ठोल्या, आकाश ठोल्यां, सुभाषचंद छाबड़ा, सिद्धार्थ पाटनी, प्रदीप पांडया, प्रदीप ठोल्यां आदि अनेक श्रद्धालुओं ने विधान में भाग लेकर असीम धर्मलाभ प्राप्त किया. अजीत पाटनी ने पुरानी मंदिरजी के भक्तों, पुजारियों व श्रद्धालुओं के समर्पण, निष्ठा की प्रंशसा की.
Advertisement
श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान व विश्व शांति महायज्ञ संपन्न
-पुरानी बाड़ी जैन मंदिर में हुआ अभूतपूर्व आयोजन फोटो है कोलकाता. 24 तीर्थकरों के गुणों की आराधना व आत्म शांति हेतु स्थानीय श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन पुरानी बाड़ी मंदिरजी में अष्ट दिवसीय आयोजन संपन्न हुआ. श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन जैन समाज द्वारा प्रतिष्ठाचार्य पं. कमल कुमारजी के निर्देशन में संपन्न हुआ. अंतिम दिन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement