कोलकाता 24 घंटे के अंदर महानगर में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की जान चली गयी, जबकि भाई-बहन घायल हो गये. पहली घटना हेयर स्ट्रीट थाना अंतर्गत स्टैंड रोड व ऑकलैंड रोड क्रॉसिंग पर सोमवार रात घटी. यहां 37 नंबर रूट की एक बस अचानक नियंत्रण खोकर एक फल विक्रेता के ठेले से भिड़ गयी. इस घटना में फल विक्रेता दिनेश साव (42) गंभीर रूप से घायल हो गया.
अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने बस के चालक को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है. दूसरी घटना यादवपुर इलाके में सोमवार देर रात घटी. वहां एक मारुति आल्टो कार की चपेट में आने से भाई-बहन जख्मी हो गये. उनके नाम नेहा साव (10) और आशीष कुमार साव (18) हैं. दोनों यादवपुर इलाके के गोलाम मोहम्मद साह रोड के रहने वाले हैं.
गभीर हालत में उन्हें एसएसकेएम अस्पताल में भरती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति में पहले की तुलना में सुधार हो रहा है. तीसरी घटना सूर्य सेन स्ट्रीट व कॉलेज स्ट्रीट क्रॉसिंग पर मंगलवार शाम घटी. यहां एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी पहचान मोहम्मद शबीर (26) के रूप में हुई है. गंभीर अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गयी. मृत युवक बंडैल लेन का रहनेवाला था.