कोलकाता. गीतांजलि स्टेशन (बांसद्रोणी) पर एसी रैक में आयी तकनीक खराबी के बाद मेट्रो सेवा करीब एक घंटे तक बाधित रही. इस घटना के बाद सुबह 8.50 से लेकर करीब 11 बजे तक रेल सेवा बाधित रही. सुबह का वक्त होने के कारण आम यात्रियों के साथ्-साथ परीक्षार्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि दमदम गामी एसी मेट्रो रैक अभी गीताजली स्टेशन (बांसद्रोणी) पर पहुंची ही थी कि तभी ट्रेन की बिजली गुल हो गयी. ट्रेन में बिजली गुल होने की बाद स्टेशन पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने घटना की जानकारी मेट्रो इंजीनियरिंग विभाग को दी. इस दौरान नोवापाड़ा से लेकर टालीगंज मेट्रो स्टेशन तक ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. घटना के बाद खराब मेट्रो से यात्रियों को उतार कर अन्य रेक में रवाना किया गया. इस दौरान मेट्रो अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मेट्रो ट्रेन में पटरी के माध्यम से बिजली का प्रवाह होता है लेकिन किसी तकनीकी खराबी के कारण पटरी से मेट्रो में बिजली प्रवाहित नहीं हो पा रही थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
तकनीकी खामी के बाद मेेट्रो सेवा बाधित
कोलकाता. गीतांजलि स्टेशन (बांसद्रोणी) पर एसी रैक में आयी तकनीक खराबी के बाद मेट्रो सेवा करीब एक घंटे तक बाधित रही. इस घटना के बाद सुबह 8.50 से लेकर करीब 11 बजे तक रेल सेवा बाधित रही. सुबह का वक्त होने के कारण आम यात्रियों के साथ्-साथ परीक्षार्थियों को भी भारी परेशानी का सामना करना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement