-पांच वर्षों से रैमेल के लिए कर रहा था काम-17 लाख से ज्यादा निवेश करा चुका था-रुपये न मिलने पर निवेशकों से मिल रही थी धमकीकोलकाता : मियाद खत्म होने के बावजूद रुपये न मिलने पर निवेशकों से मिल रही धमकियों से तंग चिटफंड कंपनी रैमेल के एक एजेंट ने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगा ली. मृतक का नाम राजीव उर्फ रॉकी देवनाथ (29) बताया गया है. यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना के विजय नगर इलाके में हुई. बताया जाता है कि वह गत पांच साल से रैमेल के एजेंट के रूप में कार्यरत था. उसने अपने परिचित और आसपास के लोगों से 17 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का निवेश कराया था. उसके घर के लोगों ने बताया कि मियाद खत्म होने के बावजूद कंपनी निवेशकों के पैसे नहीं लौटा रही थी. इससे रॉकी परेशान था. लोग लगातार फोन कर उसे उनके रुपये लौटाने की मांग कर रहे थे. कुछ निवेशक घर पर ही आकर उसे रुपये लौटने के लिए धमकी दे रहे थे. इससे वह काफी परेशान था. वह घर में ही रहता था. सुबह उसका शव स्नानघर से बरामद किया गया. सूचना पाकर नैहाटी थाना की पुलिस ने उसका शव बरामद किया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने मानसिक हताशा की वजह से उसके खुदकुशी करने की आशंका जतायी. गौरतलब है कि इसके पहले भी जिले में विभिन्न चिट फंड संस्थाओं के एजेंट निवेशकों के रुपये न लौटने पर उनकी धमकियों से परेशान होकर खुदकुशी कर चुके हैं.
BREAKING NEWS
Advertisement
्न्न्नरमैल के एजेंट ने की खुदकुशी
-पांच वर्षों से रैमेल के लिए कर रहा था काम-17 लाख से ज्यादा निवेश करा चुका था-रुपये न मिलने पर निवेशकों से मिल रही थी धमकीकोलकाता : मियाद खत्म होने के बावजूद रुपये न मिलने पर निवेशकों से मिल रही धमकियों से तंग चिटफंड कंपनी रैमेल के एक एजेंट ने मंगलवार रात अपने घर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement