(आग का फोटो पेज तीन पर कसबा फायर के नाम से है)-कसबा के राजडांगा मेन रोड में गोदाम में लगी आग-दमकल विभाग के 10 इंजनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू -आग पर काबू पाने की कोशिश करने में एक दमकल कर्मी पड़े बीमारकोलकाता. कसबा इलाके में एक प्लास्टिक के गोदाम में अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गयी. घटना कसबा के राजगांडा मेन रोड इलाके में रविवार शाम को घटी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां एक प्लास्टिक के गोदाम के अंदर से काफी तेज दम घोंटू धुआं निकलते देख लोगों ने दमकल विभाग को इसकी खबर दी. खबर मिलते ही एक के बाद एक कुल 10 इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. इसी बीच कोलकाता पुलिस के डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के साथ कसबा थाने की पुलिस भी वहां पहुंची. लोगों का कहना था कि इस गोदाम में प्लास्टिक का पाइप था. इस गोदाम के अंदर अधिकतर समय हजारों की संख्या में पाइप रखा रहता है. लोगों का कहना है कि प्लास्टिक का गोदाम होने के कारण आग लगने से साथ ही पूरे इलाके में काफी धुआं भर गया. इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगीं. आग बुझाने के दौरान दमघोंटू धुएं के कारण एक दमकल कर्मी बीमार भी पड़ गये. उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. आग लगने के कारण प्लास्टिक की अधिकतर पाइप के अलावा वहां मौजूद अन्य प्लास्टिक का सामान क्षतिग्रस्त हुआ है. दमकल विभाग के दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. दमकल कर्मी आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बता रहे र्हैं.
Advertisement
कसबा में प्लास्टिक के गोदाम में लगी आग
(आग का फोटो पेज तीन पर कसबा फायर के नाम से है)-कसबा के राजडांगा मेन रोड में गोदाम में लगी आग-दमकल विभाग के 10 इंजनों ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू -आग पर काबू पाने की कोशिश करने में एक दमकल कर्मी पड़े बीमारकोलकाता. कसबा इलाके में एक प्लास्टिक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement