23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडी बिरला इंस्टीट्यूट की खेलकूद प्रतियोगिता

कोलकाता. जेडी बिरला इंस्टीट्यूट ने महानगर के रवींद्र सरोवर स्टेडियम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस अवसर पर जेडीबीआई के विद्यार्थियों के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के आर्थिक रूप से पिछडे़ वर्ग के छात्रों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इस्टर्न कमांड फोर्ट विलियम के एमजीइएमइ मेजर […]

कोलकाता. जेडी बिरला इंस्टीट्यूट ने महानगर के रवींद्र सरोवर स्टेडियम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस अवसर पर जेडीबीआई के विद्यार्थियों के साथ विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के आर्थिक रूप से पिछडे़ वर्ग के छात्रों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में इस्टर्न कमांड फोर्ट विलियम के एमजीइएमइ मेजर जनरल के ईश्वरन ने झंडोत्तोलन किया. उन्होंने उदघाटन भाषण में स्कूल की छात्राओं को अधिक से अधिक संख्या में भारतीय सेना से जुड़ने की भी अपील की. इस समारोह के गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मोहन बागान और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान रह चुके प्रदीप चौधरी ने भी छात्राओं का उत्साह वर्धन किया. जेडीबीआई की प्राचार्या डॉ दीपाली सिंघी ने भी इस कार्यक्रम को संस्थान के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया. इस खेलकूद प्रतियोगिता में ब्रुश वाक, शॉपिंग रेस, मटका रेस, लेमन और स्पून रेस, कोल्ड ड्रिंक रेस, थे्रड और नीडल रेस जैसी कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. विभिन्न प्रतियोगितों में प्रथम स्थान पर स्वाति अग्रवाल, हयाब गौहर, वंदना कटरा, श्वेता अग्रवाल, जशनियम जाकिर, वाजीहा हुसैन, उर्वी घाटानी, आश्रिता राठी, द्वितीय स्थान पर रिया दत्त, मृगांक्षी संघदेव, दीक्षा पेरोगीवाल, सुलग्ना मंडल, पलक केडिया, सुषमा गोलछा, भानुप्रिया प्रहलादका, वर्तिका वार्ष्णेय तथा तृतीय स्थान पर जैनब पटेल, खुशबू अग्रवाल, हरलीन कौर, आइरिशा घटानी, प्रियंका खटीर आदि रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें