बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रिया-(फोटो चार पर नाम से)सायरा शाह हलीम (कॉर्पोरेट ट्रेनर एंड सामाजिक कार्यकर्ता)-बजट में जरूरी चीजों की कीमत में कोई छूट नहीं दी गयी है. सीनियर सिटीजन के हित में भी कोईयोजना नहीं है. ऊंचे दाम वाले हाउसिंग में राहत देने से या कार सस्ती करने से निम्न वर्ग का कोई फायदा नहीं होता. ऐसा लगता है कि यह बजट कॉरपोरेट जगत को ध्यान में रख कर तैयार किया गया है. ———————–रितु शशि भार्गव (उद्यमी)- बजट काफी प्रगतिशील है. इसमें हर वर्ग की सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखा गया है. बजट में जो-जो घोषणाएं की गयी हैं और चार साल के लिए जो रोडमैप तैयार किया गया है, उसमें एकदम स्पष्टता है. बजट में हर वर्ग के लिए सोचा गया है. ऐसा लगता है कि वर्ष 2016-2017 तक दुगुनी दर से देश की तरक्की होगी. —————–बीना डिमरी (इवेंट मैनेजर) – इस बजट में चमड़े के जूते, चप्पल, एलइडी टीवी, एम्बुलेंस, कारें व कैमरा सस्ती की गयी हैं. इससे गरीब आदमी का क्या भला होगा. बजट में 2022 तक चार करोड़ मकान व 2020 तक सभी गावों में बिजली देने की घोषणा की गयी है. फिलहाल यह बजट गरीबों के चेहरे पर मुस्कान नहीं ला सकता है. बजट में केवल उच्च वर्ग का ध्यान रखा गया है. ———————–मीनाक्षी भार्गव (गृहिणी)- यह अच्छे दिनों की शुरुआत है. मध्यम वर्ग के लिए पेंशन फंड में निवेश पर छूट एक लाख से बढ़ा कर 15 लाख करने व सभी गांवों में 2020 बिजली देने की योजना अच्छी है. जीवन रक्षक दवाएं सस्ती होने से गरीबों को राहत मिलेगी.
BREAKING NEWS
Advertisement
बजट में आम आदमी के लिए कुछ नहीं
बजट पर महिलाओं की प्रतिक्रिया-(फोटो चार पर नाम से)सायरा शाह हलीम (कॉर्पोरेट ट्रेनर एंड सामाजिक कार्यकर्ता)-बजट में जरूरी चीजों की कीमत में कोई छूट नहीं दी गयी है. सीनियर सिटीजन के हित में भी कोईयोजना नहीं है. ऊंचे दाम वाले हाउसिंग में राहत देने से या कार सस्ती करने से निम्न वर्ग का कोई फायदा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement