28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्बोट बने कोलकाता ओपन चैंपियन, सोमदेव-जीवन को युगल खिताब

कोलकाता. मालदोवा के राडू अल्बोट ने शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स डकवर्थ को सीधे सेटों में हरा कर कोलकाता ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. सॉल्टलेक स्थित बंगाल टेनिस एसोसिएशन परिसर में शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले सेट में कुछ चुनौती पेश की लेकिन इसके बाद गर्मी […]

कोलकाता. मालदोवा के राडू अल्बोट ने शीर्ष वरीयता प्राप्त ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स डकवर्थ को सीधे सेटों में हरा कर कोलकाता ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है. सॉल्टलेक स्थित बंगाल टेनिस एसोसिएशन परिसर में शनिवार को हुए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने पहले सेट में कुछ चुनौती पेश की लेकिन इसके बाद गर्मी और उमस के कारण उन्हें परेशानी होने लगी जिससे अल्बोट 7-6, 6-1 से जीत दर्ज करेन में सफल रहे. डकवर्थ युगल के फाइनल में भी पहुंचे थे लेकिन बेचैनी होने के कारण वह इससे हट गये, जिससे सोमदेव देववर्मन और जीवन नेदुचेझियन की भारतीय जोड़ी को बिना खेले ही युगल खिताब मिल गया. जीत के बाद अल्बोट ने कहा कि भारत आने से पहले मैंने थाईलैंड में एक महीने का प्रशिक्षण लिया था, जिसने मेरी काफी मदद की. यहां के वातावरण से तालमेल बिठाने में मुझे सहायता मिली. यह साल का मेरा पहला खिताब है. अल्बोट ने कहा कि विश्व टेनिस में 111 वीं रैंकिंग वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेम्स डकवर्थ अच्छे फॉर्म में नहीं थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें