कोलकाता. मदर टेरेसा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का सभी धर्मों के लोगों ने निंदा की. स्टेट फोरम ऑफ माइनॉरिटीज ऑर्गनाइजेशंस नामक संगठन के बैनर तले इकट्ठा हुए विभिन्न धर्म के लोगों ने यह आरोप लगाया कि आरएसएस प्रमुख अपने बयान से समाज को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. गौरतलब है कि मोहन भागवत ने यह आरोप लगाया है कि मदर टेरेसा ने गरीबों व जरुरतमंदों की मदद सेवा भावना से नहीं की थी, बल्कि उनका मकसद उनका धर्मांतरण था. उनके इस बयान के खिलाफ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए संगठन के हीरोद मलिक ने कहा कि इस संवाददाता सम्मेलन के आयोजन का मकसद मदर टेरेसा के चरित्र की रक्षा करना नहीं है, क्योंकि वह सभी विवादों से ऊपर हैं. बल्कि हमारा मकसद मोहन भागवत के बयान की निंदा करना है. मदर टेरेसा ने जिंदगी भर बगैर किसी का धर्म देखे गरीबों व जरुरतमंदों की सेवा की है. मोहन भागवत के इस दुर्भावनापूर्ण आरोप के पीछे या तो उनकी अज्ञानत है या फिर किसी सोची-समझी साजिश के तहत उन्होंने यह बयान दिया है. संगठन के मो. कमरुज्जमां ने कहा कि मोहन भागवत को पता ही नहीं है कि सेवा व दया किसे कहते हैं. आरएसएस ने हमेशा समाज को तोड़ने व बांटने का काम किया है. उनके इस बयान की हम लोग कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और आगामी तीन मार्च को मोहन भागवत के बयान के खिलाफ एक सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विभिन्न धर्म, समुदाय व वर्ग के लोग शामिल होंगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
भागवत के बयान का सभी धर्म के लोगों ने की निंदा
कोलकाता. मदर टेरेसा पर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का सभी धर्मों के लोगों ने निंदा की. स्टेट फोरम ऑफ माइनॉरिटीज ऑर्गनाइजेशंस नामक संगठन के बैनर तले इकट्ठा हुए विभिन्न धर्म के लोगों ने यह आरोप लगाया कि आरएसएस प्रमुख अपने बयान से समाज को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं. गौरतलब है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement